सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र की एक आवश्यक बैठक जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुयी बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/उत्तर प्रदेश के प्रभारी माननीय राधामोहन सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/उत्तर प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य का सबसे अंतिम विधानसभा सोनभद्र जिले के अंतर्गत आती है, सोनभद्र चार राज्यों से घिरा हुआ है उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने से पहले देश मे सबसे शक्तिशाली विरासत का प्रदेश उत्तर प्रदेश कई प्रकार की समस्याओ से घिरा हुआ था उत्तर प्रदेश में दंगे होते थे, तुष्टीकरण की राजनिती होती थी नाम था उत्तर प्रदेश लेकिन सही मायने मे प्रश्नो वाला प्रदेश बन गया था योगी सरकार आने के बाद मोदी जी के मार्गदर्शन में जो तमाम प्रश्न थे उत्तर प्रदेश के अन्दर उच्च स्तर का भ्रष्टाचार या तुष्टीकरण का हो या दंगो का हो इन तमाम प्रश्नों का उत्तर साढ़े चार वर्षाे के अन्दर योगी सरकार ने दिया आज हम कह सकते है कि सही मायने मे उत्तर प्रदेश प्रश्नो का प्रदेश नही रहा मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में योगी सरकार ने तमाम प्रश्नो का उत्तर दिया और सचमुच मे यह उत्तर प्रदेश है, प्रश्नो का प्रदेश नही है। उत्तर प्रदेश दुनिया का सबसे बड़ा चौथा प्रदेश है सबसे बड़ा आबादी वाला देश चीन, अमेरिका, इण्डोनेशिया हमारे उत्तर प्रदेश की आबादी इण्डोनेशिया देश के आबादी के बराबर है इतना बड़ा प्रदेश इतना सारा प्रश्न इतने बड़े सवाल थे लेकिन तमाम प्रश्न मोदी जी व योगी जी के आने के बाद सारे प्रश्न बौने हो गये और इस प्रकार सारे प्रश्न समाप्त हो गया। सोनभद्र का पूर्ववर्ती सरकारो ने विकास नहीं किया, लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आयी है, तब से यहां विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। योगी जी की सरकार ने यहां हजारो करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं संचालित की हैं हमारी सरकार की हर घर नल योजना भविष्य में सोनभद्र के लिए वरदान साबित होगी। योगी जी की सरकार यहां के 1389 गांवों को हर घर नल योजना से जोड़ने के लिए 3212.18 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इस योजना से यहां के गांवो के 19,53,458 परिवारो को शुद्ध पेय जल मिलेगा। सोनभद्र के विकास को नई उड़ान देने के लिए योगी जी की सरकार म्योरपुर में एयरपोर्ट का निर्माण करा रही है। पर्यटन को बढ़ाने के लिए योगी जी की सरकार यहां 249 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण करा रही है। सोनभद्र के आदिवासी और वनवासी समाज के उत्थान के लिए भी योगी सरकार ने कई योजनाएं चलायी हैं। अब सोनभद्र के आदिवासी और वनवासी समाज के बच्चों को इंटमीडिएट के बाद उच्च शिक्षा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उनकी उच्च शिक्षा की व्यवस्था योगी जी की सरकार अपने खर्च पर वाराणसी, लखनऊ या फिर किसी अन्य शहर करा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योगी सरकार ने यहां हजारों आवासों का निर्माण कराया है। करोड़ो रुपये की लागत से सड़को के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य भी योगी सरकार कर रही है। देश का विकास तब होता है जब राज्य मार्ग बना होता है शिक्षा के क्षेत्र मे, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेको काम हुए आप सभी लोगों ने कोरोना काल में देखा है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में कितना विकास हुआ कोरोना काल मे हम सभी कार्यकर्ता अपनी जान की परवाह किये बिना लोगो की सेवा किया बाकि सभी विपक्षी लोग आइसोलेशन मे थे शिक्षा के क्षेत्र मे भारी बदलाव हुआ गांव के विद्यालय का कायाकल्प किया गया उत्तर प्रदेश में साढ़े चार साल मे आठ विश्वविद्यालय का निर्माण करा दिया गया किसानों के लिए इस देश मे किसी ने काम किया तो मोदी जी ने किया इसके पहले चोटी पर बैठे शिर्ष लोगो को अरहर और गन्ना के बारे नही पता होता है, हमारे देश में 14 करोड़ किसान है उनमें 12 करोड़ किसान छोटे किसान है मोदी जी की सरकार ने उन किसानो की समस्याओ को देखकर किसान सम्मान निधि योजना लायी उसके तहत 6 हजार रुपये किसानो को दिया जिससे किसान अपनी सुविधानुसार खाद बीज ले सके। उत्तर प्रदेश में दो लाख 98 हजार किसानो के खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा जा रहा है देश की सीमा पर सड़के नही थी हमारे सेना के जवानो को कई किलोमीटर पैदल जाना पड़ता था परन्तु मोदी जी की सरकार ने चारों तरफ सड़को का जाल बिछा दिया आज देश को व प्रदेश को भारतीय जनता पार्टी आवश्यकता बन गई है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया व आभार प्रकट किया। बैठक में मुख्य रुप से समाज कल्याण मंत्री उत्तर प्रदेश संजीव गोंड़, जिला प्रभारी अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मंत्री सुदामा पटेल, सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्य, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, पूर्व विधायक रुबी प्रसाद सहित जिले के विधानसभा प्रभारी, जिले के पदाधिकारी, पूर्व जिलाध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष वर्तमान कार्यकर्ता मौजूद रहे।