भवन एवं संनिर्माण श्रमिक पंजीयन मेला में श्रामिको को साईकिल वितरित

मकरा मृतकों को दी गयी श्रद्धांजलि, सीएमओ के खिलाफ उठी आवाज

लिलासी/सोनभद्र
संवाददाता- प्रदीप कुमार

म्योरपुर ब्लॉक परिसर में गुरुवार को पंजीकृत निर्माण श्रमिको के मृतक आश्रितों 120 लोगो को एफ़ डी वितरण किया गया तथा 88 को साइकिल वितरण मुख्य अतिथि विधायक हरि राम चेरो ब्लॉक प्रमुख मॉन सिंह गोंड़ और उप श्रामयुक्त पिपरी सरजू राम के द्वारा वितरित किया गया, साथ ही मकरा में मृत ग्रामीणों को श्रद्धांजलि देते हुए विधायक ने सीएमओ सोनभद्र के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई और प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आह्वान किया कि प्रदूषण के खिलाफ सभी लोग एक जुट हो अन्यथा मकरा जैसी घटनाएं रुकने वाली नही है। उन्होंने कहा कि मौते स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से हुई है। ब्लॉक प्रमुख और उप श्रामायुक्त ने योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।कहा कि मनरेगा एवं अन्य निर्माण श्रमिक उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए नजदीकी सी.एस.सी गवर्नेंस जन सेवा के माध्यम से अपना पंजीकरण कराएं। श्रम विभाग उपश्रमायुक्त पिपरी सरजू राम ने ईश्रम कार्ड बनवाने के बारे में बताया की सभी श्रमिक अपना आधार व जाबकार्ड लेकर नजदीकी कामन सर्विस सेंटर पर जाये पंजीकरण कराएँ और अनेक योजनाओं का लाभ पाएँ,शिशु के पुत्र होने की दशा में एकमुश्त ₹20,000/- तथा पुत्री होने पर ₹25,000/- प्रति शिशु की दर से देय होगा।महिला श्रमिक को प्रसव होने पर तीन माह का वेतन और रु 1000 चिकित्सा बोनस।पुरुष श्रमिक की पत्नी को प्रसव होने पर रु 6000, बच्चों की पढ़ाई हेतु रु 150 से 12000 प्रतिमाह तक छात्रवृत्ति, कक्षा 9 से 12 वी पास करने पर साइकल, 55 से 60 प्रतिशत अंकों से पास होने पर रु 4000 से रु 24000 तक का पुरस्कार दो किश्तों में दिया जाता है। कौशल विकास मिशन में निःशुल्क प्रशिक्षण। पंजीकृत श्रमिक की अविवाहित पुत्री/पंजीकृत महिना श्रमिक के स्वयं के विवाह के सन्दर्भ में स्वजातीय विवाह में रू0-55,000/- प्रति पुत्री तथा अन्र्तजातीय विवाह की स्थिति में रू0 61,000 की अनुदान धनराशि।बीमारियों के इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड।घर बनाने के लिए रु एक लाख, घर मरम्मत के लिए रु 15000, शौचालय के लिए रु 12000, विकलांगता पेन्शन रु 1000 से 1500 प्रतिमाह, वृद्धावस्था पेन्शन रु 1000 से 1250 प्रतिमाह।दुर्घटना मृत्यु होने पर रु पाँच लाख, सामान्य मृत्यु होने पर रु दो लाख दुर्घटना से पूर्ण स्थायी विकलंगता होने पर तीन लाख रुपये तक मिलेगा ।महिला श्रमिक की प्रसव के दौरान मृत्यु होने पर रु पाँच लाख तक का लाभ मिलेगा, मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे दुद्धी विधान सभा के विधायक हरीराम चेरो ने बताया कि आज अपर श्रमायुक्त विभाग के द्वारा कैम्प लगाया गया है गांव के जो श्रमिक प्रतिदिन काम करके अपने जीवकोपार्जन कर रहे है उन श्रमिको को अति शीघ्र श्रम विभाग में पंजीयन कराएं तथा जिन श्रमिको का भुगतान नही हो पाता है वो पिपरी अपर श्रमायुक्त में लिखित शिकायत कराए। मौके पर खण्ड विकास अधिकारी शिव नारायण सिंह, लेबर निरीक्षक सी बी ओझा, सुधीर कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार,अशोक मौर्या, प्रेमचन्द यादव, बर्फी लाल प्रधान,सीता राम,महेंद्र गुप्ता, अत्रिलाल, नरेश जायसवाल, रामदास आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Translate »