सत्यदेव पांडेय
चोपन-सोनभद्र- वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर चोपन सोन नदी पर बने पुराने पुल से कई वर्षों से पुल को जर्जर बताते हुए बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है ऐसे में नए पुल से ही छोटे व बड़े वाहनों का आवागमन हो रहा है। इससे पुल पर बालू व गिट्टी लदे ट्रक आदि के आने-जाने से दुर्घटना के साथ ही अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। चोपन में सोन नदी पर आवागमन के लिए एक नया पुल का निर्माण वर्षों पूर्व कराया गया था वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग के चौड़ीकरण के दौरान वर्ष 2012 में उसके समीप एक दूसरे पुल का निर्माण करा दिया गया इसके साथ ही पुराने पुल को भी दुरुस्त कर दिया गया। लेकिन कई वर्षों से पुराने पुल से वाहनों का आवागमन बंद है ऐसे में एक ही पुल से वाहन आ जा रहे हैं। वहीं सोन नदी पर बने पुल की लाइट भी वर्षो से खराब व जीर्ण शीर्ण अवस्था में है, सोन नदी पर बने जिस पुल से इन दिनों वाहनों का आवागमन हो रहा है उस पर भी प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है। पुल पर लगी सभी लाइटें खराब पड़ी हुई हैं कुछ में तो बल्ब ही नहीं है ऐसे में एक ही पुल से आवागमन व अंधेरा होने से अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जिसको संज्ञान में लेते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष फरीदा बेगम द्वारा पूर्व में सड़क निर्माण कार्यदायी संस्था के प्रबंधक को लिखित व मौखिक रूप से सोन नदी पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराए जाने की मांग भी की जा चुकी है परंतु अभी तक प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं हो सकी। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जैन ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए पुराने पुल को तत्काल वाहनों के आवागमन के लिए सुचारू रुप से चालू कराने की मांग किया है ताकि वैरियर पर आये दिन हो रहे छोटी बड़ी दुर्घटनाओं के साथ ही जाम पर पर अंकुश लगाया जा सके।