संजय द्विवेदी
सोनभद्र।उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने धान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।बताते चले कि उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने आज दुद्धी के कुल 5 धान केंद्रों महुली , विंढमगंज, सलैया डीह, मेडनिखाड़, खजूरी का निरीक्षण किया गया हाइब्रिड धान की खरीद नहीं की जा रही है किसानों को टोकन दिए जा रहे हैं।उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने बताया किसानों को धान विक्रय के लिये बेहतर सुविधा मुहैया कराने हेतु धान खरीद के लिए दुद्धी क्षेत्र में तीन और विंढमगंज क्षेत्र में तीन तथा महुली में एक कुल मिलाकर 7 केंद्र संचालित किये जा रहे हैं।इस केंद्र के अतिरिक्त क्रय विक्रय केंद्र सलैया डीह , लैंपस विंढमगंज तथा मेदनीखाड़ लैंपस का भी निरीक्षण किया गया। अभी मिलर द्वारा हाइब्रिड धान का खरीद न किए जाने के कारण हाइब्रिड धान की खरीद नहीं की जा रही है इसलिए महुली लैम्प्स में 93 कुंटल ,लैंपस विंडम गंज में 34 कुंटल सलैयाडीह में 52 कुंटल, मेदिनीखाड़ में 20 कुंतल धान की खरीद हुई है।एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान क्रय प्रभारीगण द्वारा बताया गया कि अभी किसान अपने धान की मड़ाई और साफ सफाई करा रहे हैं ।जल्दी ही खरीद में तेजी आएगी।