मात्र 93 कुंटल 20 किलो ही हुआ सहकारी समिति महुली में धान की खरीद
ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- दुद्धी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत महुली में स्थित सहकारी समिति पर पहुचे उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने धान खरीद का जायजा लिया और रजिस्टर की जाँच की। रजिस्टर में दर्ज धान बेचने वाले किसान रामलखन निवासी कालिंजर व परमेश्वर बरखोरहा से सीधा सेलफोन के माध्यम से बात करते हुए धान खरीद व बैंक में पैसा आने की भी जानकारी लिया और कोई समस्या आने पर सीधा बात कर के अवगत करने को कहा, जिससे समस्या का समाधान समय से किया जा सके । मौके पर उपस्थित परमेश्वर यादव ने बताया कि अब तक 85 किसानों रजिस्ट्रेशन कराकर टोकन प्राप्त किया हैं जिसमे मात्र 93 कुंटल 20 किलो धान की खरीद की गई हैं। उन्होंने उपजिलाधिकारी दुद्धी को अवगत कराते हुए कहा कि गोदाम के अभाव में धान की खरीद युद्ध स्तर पर नही हो पा रहा है जिससे किसानों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है। सचिव ने समय से धान उठान होने का भी निवेदन किया जिससे गोदाम खाली होने पर अन्य किसानों का भी धान की खरीद हो सके।