घोरावल-सोनभद्र- विकास खंड घोरावल के ग्राम पंचायत खजुरौल के कुछ गरीब आदिवासियों ने खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान कलावती देवी व उनके पति संजय गुप्ता पर सरकारी आवास में पैसा लेनें का आरोप लगाया है जिसको गंभीरता पूर्वक लेते हुए खंड विकास अधिकारी द्वारा घोरावल कोतवाली को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में हमारे संवाददाता ने कोतवाल देवता नंद से ही बात की तो उन्होंने बताया की मामले की जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पीड़ित चीरौजा देबी पत्नी हीरा कोल, अंतरू पत्नी अनील कोल, सुमित्रा पत्नी रमेश कोल व पारो पत्नी धर्मेंद्र कोल ने बताया कुछ दिन पहले भी कुछ लाभार्थियों के सरकारी आवास का पैसा गमन किया गया था जिसकी शिकायत पर घोरावल ब्लाक के वीडियो द्वारा खजुरौल के प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कोतवाली घोरावल को निर्देशित किया गया था लेकीन प्रधान द्वारा मामले को रफा-दफा करा दिया गया जिससे पीड़िता को न्याय नहीं मिल सका था उसी का नतीजा है कि आज फिर सरकारी आवास का पैसा गमन कर लिया गया है। बहरहाल अब देखना है की इस मामले मे कितनी पारदर्शिता से जांचकर पीड़ितों को न्याय मिलता है।