
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जनपद के मारकुंडी स्थित युवा पत्रकार एवं मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता को जिलाधिकारी टीके शिबू एवं पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा यातायात सुरक्षा माह समापन अवसर पर आयोजित समारोह में सामाजिक सेवा के लिए सम्मानित किया गया है। बताते चलें कि ओम प्रकाश गुप्ता वाराणसी से प्रकाशित एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के मारकुंडी संवाददाता के रूप में समाज की सेवा करने के लिए जाने जाते हैं। मारकुंडी घाटी समेत आसपास के सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता करने के लिए डीएम और एसपी ने उन्हें यातायात सुरक्षा माह समापन अवसर पर डाला में आयोजित समारोह में प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया । श्री गुप्ता को उनके सामाजिक सेवा के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने जिले के द्वय आला अधिकारियों को हृदय से बधाई दी है। इस दौरान यातायात प्रभारी समेत डाला, चोपन, ओबरा, हाथीनाला आदि क्षेत्रों की पुलिस, गणमान्य नागरिक एवं मीडिया कर्मी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal