श्री काशी विश्वनाथ धाम यात्रा के तहत “भव्य काशी दिव्य काशी” के विभिन्न जनपदों में होंगे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।श्री काशी विश्वनाथ धाम यात्रा के तहत “भव्य काशी दिव्य काशी” कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न स्थानों पर होंगे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन।

संस्कृतिक विभाग द्वारा प्रमुख मंदिरों एवं शिवालयों में सायं 5:00 से 7:00 बजे तक होंगे भजन कीर्तन

शिक्षा विभाग द्वारा काशी के विकास यात्रा से संबंधित विभिन्न विद्यालयों में रंगोली, पेंटिंग, डिबेट व क्विज प्रतियोगिताओं का किया जाएगा आयोजन वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सोमवार को कैंप कार्यालय सभागार में श्री काशी विश्वनाथ धाम यात्रा के तहत "भव्य काशी दिव्य काशी" कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण के अवसर पर आगामी 13 दिसंबर से 14 जनवरी तक श्री काशी विश्वनाथ धाम यात्रा के तहत "भव्य काशी दिव्य काशी" के क्रम में आगामी 01 से 10 दिसंबर तक जनपद के विभिन्न स्थानों पर होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि सांस्कृतिक विभाग द्वारा 01 दिसंबर को चिंता हरण गणेश सोनारपुरा व बड़ा गणेश लोहटिया, 02 दिसंबर को विष्णु मंदिर ललिता घाट व बृहस्पति मंदिर दशाश्वमेध, 03 दिसंबर को शीतला मंदिर शीतला घाट व शैलपुत्री देवी सरैया, 04 दिसंबर को राम मंदिर खोजवा व राम मंदिर चौक, 05 दिसंबर को बटुक भैरव कमच्छा व काल भैरव मंदिर, 06 दिसंबर को मृत्युंजय महादेव मंदिर दारानगर व केदारनाथ मंदिर केदार घाट, 07 दिसंबर को बनकटी हनुमान मंदिर आनंद पार्क व कौड़िया माई मंदिर कबीर नगर, 08 दिसंबर को गोपाल मंदिर चौखंभा व संकठा मंदिर चौक, 09 दिसंबर को कर्दमेश्वर महादेव मंदिर कंदवा व गैबीश्वर मंदिर छोटी गैबी, 10 दिसंबर को अन्नपूर्णा मंदिर विश्वनाथ धाम व आदिकेश्वर मंदिर राजघाट तथा 11 दिसंबर को दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर तथा संकट मोचन मंदिर में भव्य भजन कीर्तन कार्यक्रम सायं 5:00 से 7:00 तक होगा। इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा 01 दिसंबर को अस्सी घाट पर रंगोली प्रतियोगिता, 02 दिसंबर को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया में मतदाता जागरूकता पर स्लोगन प्रतियोगिता, 03 दिसंबर को अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में प्राचीन भारतीय सांस्कृतिक धरोहर विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता, 04 दिसंबर को राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में सोशल नेटवर्किंग साइट वरदान या अभिशाप विषय पर डिबेट व काशी का इतिहास विषय पर क्विज प्रतियोगिता, 06 दिसंबर को आर्य महिला इंटर कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा ही 01 दिसंबर को वाद विवाद प्रतियोगिता, 02 दिसंबर को निबंध प्रतियोगिता, 03 दिसंबर को रंगोली प्रतियोगिता, 04 दिसंबर को चित्रकला प्रतियोगिता, 06 दिसंबर को शिव-पार्वती पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, 07 दिसंबर को श्लोक वाचन कविता, 08 दिसंबर को नुक्कड़ नाटक, 09 दिसंबर को स्कूल स्तर पर शिव झांकी, 10 दिसंबर को अंताक्षरी, दोहा, चौपाई श्लोक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। शिक्षा विभाग द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय स्तर, न्याय पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर एवं जनपद स्तर पर किया जाएगा तथा तत्पश्चात विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, नगर आयुक्त प्रणय सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Translate »