
अनपरा/सोनभद्र अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय ने पुलिसकर्मियो को संविधान का शपथ दिलाया। उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि हमें संविधान मे निहित भावनाओं का सम्मान करना चाहिए, 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने औपचारिक रूप से भारत के संविधान को अपनाया था, जिसे 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया, आम जन के नागरिकों के बीच संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए हर साल 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, यही वह दिन है, जब गुलामी की जंजीरों से आजाद होकर अपने स्वतंत्र अस्तित्व को आकार देने का प्रयास कर रहे राष्ट्र ने संविधान को अंगीकार किया था, इसी दिन संविधान सभा ने इसे अपनी स्वीकृति दी थी, इस वजह से इस दिन को संविधान दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है। इस अवसर पे तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal