राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में संचालित एक उम्मीद संस्था द्वारा बच्चों के साथ मनाया गया बाल दिवस

संवाददाता–संजय सिंह /दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोनभद्र- आज बाल दिवस पर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों द्वारा एक उम्मीद संस्था के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एक उम्मीद संस्था में पढ़ने वाले बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया। आज बाल दिवस के अवसर पर एक उम्मीद संस्था के संयोजकों ने पहुंचकर मुसही अम्बेडकर भवन कैम्पस में बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित कर बाल दिवस को एक नया रूप दिया और बच्चों को लुभावने गिफ्ट भी दिए। बाल दिवस के मौके पर एक उम्मीद संस्था के बच्चों के बीच प्रोफेसर जी एस तोमर निदेशक राइका डॉ डीके त्रिपाठी, डॉक्टर आमोद त्रिपाठी, रवि त्रिपाठी के मार्गदर्शन मे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं चाचा नेहरू जी का जन्मदिवस मनाया इस अवसर पर एक उम्मीद के सदस्यों ने बच्चों को गिफ्ट बांटे और बच्चों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अम्बेडकर समिति के अध्यक्ष जगरनाथ का कहना हैं कि नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ कोई भी कार्यक्रम मनाने से एक अलग अनुभूति होती हैं क्योंकि इन बच्चों की जिज्ञासा होती हैं कि इसलिए इन बच्चों के साथ किसी उत्सव को मनाने का एक अलग ही अंदाज होता हैं इन बच्चों के चेहरे पर अलग ही ख़ुशी महसूस होती हैं। मुख्य अतिथि मुसही गांव के प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र बाल्मीकि ने कहा कि बच्चों का मन बहुत ही निर्मल और कमजोर होता है और उनके सामने की हुयी हर छोटी चीज या बात उनके दिमाग पर असर डालती है। उनका आज, देश के आने वाले कल के लिए बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए उनके क्रियाकलापों, उन्हें दिए जाने वाले ज्ञान और संस्कारों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए।
इसके साथ ही बच्चों की मानसिक और शारीरिक सेहत का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है। बच्चों को सही शिक्षा, पोषण, संस्कार मिले य‍ह हमारे देश के हित  के लिए काफी जरुरी है, क्योंकि आज के बच्चे ही कल का भविष्य है। जो भी हो वह कार्य के प्रति समर्पित हो तभी देश आगे बढ़ पायेगा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने उपस्थित जन समुदाय के सामने काकी हमारे द्वारा जल्द ही अंबेडकर भवन कैंपस का कायाकल्प किया जाएगा जिससे यहां पर आ रहे बच्चों को कोई भी परेशानी की समस्या ना हो। इस कार्यक्रम के दौरान अंबेडकर समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ, सोनू निगम, राजेंद्र प्रसाद, एक उम्मीद संस्था के कोऑर्डिनेटर सुधांशु चौरसिया, ममता भारती, सोमनाथ यादव, सदस्य अपूर्व सिंह, नितीश दुबे ,आदित्य, श्रद्धा, शशिकांत, अरुण कुमार ,राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर रवि त्रिपाठी, प्रशांत पांडे, रामकुमार पटेल, रोहित शुक्ला, दीपक सिंगरोहा, भावना अरोड़ा, अनुभा गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।

Translate »