गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी अवई में विधुत विभाग के द्वारा सन् २०१९ से ही नव निर्माण विधुत सब स्टेशन ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है जो ठिकेदार के कार्यो को मन्द गति से कराये जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी किया था। जिसका स्थलीय निरिक्षण कराने के पश्चात अधिकारियों ने ठेकेदार को चेतावनी भी दिया था समय से कार्य कराने के साथ कार्यो के गुणवत्ता मानकों को अनदेखी नहीं किया जायेगा। इसके बावजूद भी ठेकेदार के द्वारा विद्युत सब स्टेशन नव निर्माण कार्य मानक के अनुसार न करा कर घटिया गिट्टी बालु से जहां काम कराया जा रहा था लेकिन अब बड़े बड़े पीलरो बीमों के साथ लोहे के खम्भो की ढलयीया ,ग्राउटिंग गिट्टी बालु की जगह घटिया गिट्टी और भस्सी से ढलयीया, ग्राउटिंग कराया जा रहा है जो कभी भी किसी दुर्घटनाओं से इंकार भी नहीं किया जा सकता।
उक्त कार्यो की गुणवत्ता को देखकर स्थानीय डा राम औतार चौहान, गुलाब प्रसाद चन्र्दा, नारद राव, महेंद्र कुमार, पिंकू पाण्डेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य इत्यादि लोगों ने जेई आशीष कुमार गुप्ता से शिकायत कर कार्यो को मानक के अनुसार कराने की मांग की है। उक्त सम्बन्ध में जेई आशीष कुमार गुप्ता से सेल फोन से बात हुई तो उन्होंने कहा कि यह जानकारी हमारे संज्ञान में आयी है। ठेकेदार को कार्यो में मानक के गुणवत्ता को लेकर चेतावनी दे दिया गया है।