
चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय) – सोनभद्र की बेटी लगातार समाजसेवा व जनसेवा के क्षेत्र में गरीबों असहायों की हमेशा निःस्वार्थ रूप से मदद कर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली चोपन निवासी सावित्री देवी को महादेव की नगरी काशी में सम्मानित किया गया। समाजसेवी शत्रुधन सिंह सन्नी द्वारा आयोजित नारी शक्ति सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि/विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष/पंचायत प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र सुजीत सिंह डॉक्टर ,हिन्दू युवा वाहिनी प्रभारी वाराणसी मण्डल अम्बरीष सिंह भोला ,चंद्रेशखर फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु सिंह, महंत राजगुरु मठ शिवाला दण्डी स्वामी अनन्तानंद सरस्वती जी के द्वारा सावित्री देवी को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसके बाद सावित्री देवी ने कहा कि खुद को मैं बहुत ही शौभाग्यशाली समझ रही हूं की आज मुझे इस योग्य समझ कर इस काशी नगरी में इस स्थान पर सम्मानित किया गया हमारी पूर्ण रूप से यह कोशिश रहेगी की मैं इसी तरह समाजसेवा का कार्य करती रहूं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal