
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना परिसर में बुधवार को ब्राम्हण व ठाकुर सर्व समाज को सांसद पकौड़ी लाल द्वारा अमर्यादित टिप्पणी पर गुस्सा हो सर्व समाज के लोगों ने म्योरपुर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेता चंद्रभूषण मिश्रा ने कहा कि जिस सांसद को सोनभद्र के ब्राम्हण ठाकुरों ने हाथों हाथ उठा लोकसभा चुनाव में भारी जीत दिलाया था जीत के बदले में सांसद द्वारा सर्व समाज के लोगों को भरी मंच से इस प्रकार से अशब्द बोलना कहीं से शोभा नहीं देता। अपील किया कि तत्काल वर्तमान सांसद नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे जिला अधिकारी के नाम ज्ञापन लिख ऐसे मनबढ़ सांसद पर तत्काल कार्यवाही के लिए सर्व समाज के लोगो ने ध्यान आकृष्ट कराया है। इस दौरान सहदेव तिवारी,बी.डी तिवारी अमरकेश सिंह,सुजीत कुमार सिंह,वीरेंद्र सोनी,शशांक अग्रहरि,आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal