बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बाग्लादेश मे हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- घोरावल तहसील में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में बुधवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। बांग्लादेश में लगातार हो रही हिंदू समाज के लोगों की इस्लामी जेहादियों द्वारा हत्या व मंदिरों पर हमले के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल के जिला संयोजक राजीव कुमार व विहिप के जिला सह मंत्री नंदलाल उमर के नेतृत्व में जुलूस निकालकर तहसील पहुंचे, जहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर जिहादियों के हमले का विरोध किया और कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर जिहादियों द्वारा बढ़ते जा रहे हमले व हिन्दू धर्म स्थलों व पूजा पंडालों को तहस नहस करने तथा हिन्दूओं पर लगातार आक्रमण करने को लेकर तथा दुर्गा पूजा के दौरान अकेले 22 से ज्यादा जिलों में हिंसा की घटना घट चुकी है। बांग्लादेश में हिंदुओं के 150 से ज्यादा दुर्गा पांडाल और इस्कान मंदिर को आग के हवाले कर दिया गया, देवी देवताओं की मूर्तियां तोड़ दी गई और हिन्दुओं को मारा पीटा गया। इन सब घटनाओं के बाद भी वहां की सरकार आंख बंद करके बैठी है। इस घटना से हिन्दुओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस घटना से क्षुब्ध होकर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मांग किया है कि हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को रोक कर कड़े कदम उठाए जाएं, यह कार्यक्रम राजीव कुमार विभाग संयोजक बजरंग दल के नेतृत्व में दिया गया। इस अवसर पर कृष्णा नंद मिश्र, नंदलाल, उमर, जय प्रकाश, अरूण कुमार गोविन्द सहित कई लोग मौजूद रहे।

Translate »