अंधविश्वास ने ली भतिजे की जान, चाचा-चाची ने उतारा मौत के घाट

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)- कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में चाचा व चाची ने मिलकर रविवार की देर रात भतीजे को फावड़े से मारकर हत्या कर दी, बताया गया कि एक गाय के मर जाने से विवाद व घटना का कारण बना। रविवार की रात्रि लक्ष्मणपुर गांव निवासी विनोद कोल 30 वर्ष की हत्या कर दी गई। विनोद की हत्या करने वाला और कोई नहीं बल्कि उसके चाचा लक्ष्मण उर्फ बावन कोल तथा चाची बुधनी रहे, घटना की सूचना पुलिस को रात दो बजे मिली। सूचना पर कोतवाली निरीक्षक देवता नंद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे, जहां युवक विनोद की हत्या हो चुकी थी। लक्ष्मणपुर गांव निवासी पियारे, लक्ष्मण और राधे तीन भाई हैं, तीनों का परिवार अगल-बगल ही रहता है। करीब तीन दिन पहले लक्ष्मण कोल की गाय बीमार हो गई और बाद में मौत हो गई। अचानक गाय की मौत से सन्न परिवार ने एक ओझा से सम्पर्क किया तो उसने गाय पर जादू-टोना किए जाने की बात कही। आरोप है कि ओझा ने इसके लिए पड़ोस में रह रहे छोटे भाई राधे के पुत्र विनोद को जिम्मेदार बताया। विनोद के बड़े भाई पप्पू के मुताबिक रविवार रात करीब एक बजे लक्ष्मण और उसकी पत्नी बुधनी ने विनोद को घर के बाहर बुलाया। बाहर निकलते ही फावड़े से उसके सिर और गर्दन पर वार कर दिया। गंभीर चोट से विनोद मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा, चीख-पुकार सुनकर अन्य परिजन पहुंचे तो आरोपी चाचा-चाची फरार हो गए। विनोद को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घोरावल थानाध्यक्ष देवता नंद सिंह सेलफोन पर बताया कि घटना लगभग बीती रात 2:00 बजे की है जिसकी सूचना हमको सुबह 5:00 बजे मिली मौके पर जाने पर पता चला कि चाचा चाची मिलकर भतीजे को भूत प्रेत के चक्कर में फावड़ा से हत्या कर दिए हत्यारों के पिछले तीन दिन पूर्व की गाय की मृत्यु हो गई थी।

Translate »