पिछले तीन दिन से विद्युत कटौती से सबस्टेशन शाहगंज के उपभोक्ता त्रस्त

शाहगंज-सोनभद्र- विधानसभा घोरावल के सब स्टेशन शाहगंज अंतर्गत पांच फिडर संचालित होते है जिसमें शाहगंज, अरंगी, खजुरी, बरवा, गौरीशंकर फिडरों के अंतर्गत सैकड़ों गांवों में बिजली रोशन हुआ करती है। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं को बमुश्किल 10 से 12 घंटे ही बिजली पिछले तीन दिनों से मुहैया कराई जा रही है, शाम ढलते ही हर एक से दो घंटे सप्लाई के बाद तीन से चार घंटे की रोस्टिंग कर दिया जा रहा है। यह प्रक्रिया विद्युत सप्लाई का पिछले तीन दिनों से अनवरत जारी है जिससे व्यापारियों के व्यापार के साथ-साथ किसानों की फसल की सिंचाई, बच्चों की पढाई भी प्रभावित हो रही है और सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले सैकड़ों गांवों में शाम ढलते ही रोस्टिंग हो जाने से कुछ घंटों की सप्लाई के बाद पुरी रात अंधेरा व्याप्त हो जा रहा। सरकार द्वारा केरोसिन का तेल बंद कर दिऐ जाने से और बिजली भी समय से नही मिलने पर ग्रामीण उपभोक्ताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और उपभोक्ताओं को पूर्व की सरकारों में बिजली मिलने की याद ताजा हो जा रही है। जबकि अभी एक पखवाड़े पूर्व ही विधानसभा वार विधानसभा में भाजपा सरकार के साढे 4 वर्ष पूर्ण होने पर विधायक द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गांवों में 18 घंटे बिजली निरंतर देने की उपलब्धि गिनाई गई थी जो अब उल्टी साबित हो रही। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत उपभोक्ताओं में विद्युत विभाग के द्वारा आपूर्ति 10 से 12 घंटे बमुश्किल मिलने से आक्रोश व्याप्त है। उपभोक्ता भाजपा नेता माला चौबे, पुर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज सिंह, शाहगंज प्रधान प्रतिनिधि ईरशान खान, राजू केशरी, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, पुर्व जिला पंचायत सदस्य ईश्वरी प्रताप सिंह, पंकज केशरी, विष्णु केशरी, प्रशांत केशरी, राजन सिंह सहित अन्य उपभोक्ताओं ने सब स्टेशन शाहगंज संबंधित अधिकारियों से अघोषित विद्युत कटौती से निजात दिलाने व उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत घोषणा को पूरा करने की मांग की है।

Translate »