अब्दुल हक निवासी निमियाडीह ने कहा विधायक हरिराम चेरो के जनता दरबार में सदा होता है न्याय
पंकज सिंह@sncurjanchal
दुद्धी सोनभद्र विधायक हरिराम चेरो विधानसभा क्षेत्र 403 दुद्धी के नित्य जनता दरबार में गत दिनों अब्दुल हक उम्र लगभग 75 वर्ष निवासी निमियाडीह दुद्धी सोनभद्र जनता दरबार में ब्रेन कैंसर से पीड़ित पुत्र वाजुल हक उम्र 37 वर्ष का ऑपरेशन कराए जाने के लिए सहयोग की आस लिए जनता दरबार पहुंचे, लाइफ लाइन हॉस्पिटल वाराणसी में पुत्र का उपचार के दौरान बताया गया है कि ऑपरेशन ब्रेन का करना पड़ेगा जिसमें कई लाख रुपए खर्च होंगे, बुजुर्ग अब्दुल हक को लेकर दुद्धी निवासी पूरे विश्वास के साथ सहयोग की आस लिए जनता दरबार पहुंचे, विधायक हरिराम चेरो ने स्टीमेट खर्च का मांगा और पूरा खर्च निधि के पैसे अथवा निजी पैसे से पूरा इलाज कराए जाने की बात कही, और विधायक ने कहा कि आप सभी के सहयोग से हम इस योग्य बने हैं सुख-दुख के सदा सहयोगी रहा हूं मेरे यहां प्रतिदिन सैकड़ों फरियादी जनता दरबार में निशुल्क
न्याय पाते हैं, और चाहे वह किसी भी राजनीतिक पार्टी जाति, धर्म, पंथ,मजहब का क्यों ना हो सबका साथ सबका विकास के सपने को जनता के प्रति जवाबदेही जनप्रतिनिधि के नाते कार्य करता हूं मेरे यहां से कोई बिना इंसाफ लिए नहीं जाता और लोगों को न्याय दिलाकर आत्मिक संतुष्टि होती है l ज्ञात कराना है कि क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो के जनता दरबार में पंचायत से लेकर शासन प्रशासन के द्वारा सरकार के मंशा अनुरूप कार्य को अमलीजामा पहनाए जाने में सहायक जनता दरबार मे मिल रहा जनता को निःशुल्क न्याय की चर्चा विधानसभा क्षेत्र ही नहीं अपितु जनपद स्तर के लोग पाते हैं न्याय l अब्दुल हक के पुत्र का ब्रेन कैंसर का ऑपरेशन शीघ्र हो और जल्द स्वस्थ होकर अपनों के साथ खुशियों के पल को व्यतीत करें l