दो अलग-अलग घटनाओं में पांच अभियुक्तों का हुआ 151 मे चालान

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)- थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खजुरौल गांव में दो पक्षों में सरकारी जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है जिसमें विवादित भूमि पर एक पक्ष द्वारा मकान बनाया जा रहा है प्रथम पक्ष बबूंदर के द्वारा बताया गया की श्याम बिहारी ओझा के द्वारा सरकारी भूमि पर मकान निर्माण कराया जा रहा है जिसकी शिकायत थाना कोतवाली और एसडीएम से की गई परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके उपरांत पीड़ित बबुंदर मौर्य ने न्यायालय की शरण ली, इसी दौरान कोर्ट ने मकान का स्टे दे दिया जिसकी सूचना मिलते ही श्याम बिहारी द्वारा मकान का कार्य रात में कराए जाने लगा जिसको रोकने के लिए 112 नंबर पुलिस रात में आई

और कार्य को रोककर चली गई, लेकिन सुबह काम को शुरू कर दिया गया उसके उपरांत फिर 112 नंबर को फोन किया गया 112 नंबर आई और दोनों पक्षों को थाने ले गई। जिसमें श्याम बिहारी ओझा और धीरज कुमार का चालान कर दिया गया। वहीं दूसरी घटना मुक्खा फाल मोड़ की है जिसमें 28/9/2021 कि रात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग का कार्य किया जा रहा था तभी तीन लोग मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए पुलिस ने रोकना चाहा परंतु तीनों भागने लगे पुलिस ने पीछाकर पकड़ उनसे पूछताछ की लेकिन वह कोई सही जानकारी नहीं दे पाए। इसमें इसराख, दीपक, दिनेश निवासी जुड़ियां को पकड़ कर थाने लाया गया पूछताछ करने के बाद 151 में चालान कर दिया गया।

Translate »