जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ करना किसी प्रतिनिधि का अधिकार नहीं, मेले में आए लोगों ने कहा।।
सभासदों का कहना है नगर पंचायत के द्वारा बीते दिनों तक ही परमिशन जबकि मेला मैनेजर के द्वारा उप जिलाधिकारी 26 सितंबर तक मेला आयोजन का परमिशन दिया गया है।।
दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- स्थानीय कस्बे दुद्धी के रामलीला मैदान में विगत दिनों से चल रहा है प्रदर्शनी मीना बाजार आज शाम नगर पंचायत दुद्धी के विभिन्न वार्डों के सभासद एवं सभासद प्रतिनिधि मेले में पहुंचकर परमिशन बात को लेकर हुई नोकझोंक के कारण मामला दुद्धी कोतवाली तक लिखित रूप से सभी वार्डों के जनप्रतिनिधि व प्रतिनिधियों ने मेला संचालन कर रहे दुर्व्यवहार व मेले के आयोजन का परमिशन को लेकर काफी नाराजगी जताते हुए प्रदर्शनी को बंद कराने हेतु पहुंचे। आधे घंटे मंथन के बाद सभी थाने से वापस चल दिए और लगभग शाम 7:00 बजे मेले में सभी
सभासद व प्रतिनिधि पहुंच कर मेले को बंद कराया व मुख्य गेट पर खड़ा होकर मेले के गेट को भी बंद करा दिया। इससे मेला देखने आए लोगों में अफरा तफरी मच गई । चूकि आज अंतिम दिन लोग समझ कर मेले में भीड़ उमड़ी हुई थी मेला देखने आए लोगों का कहना है कि एकाएक सारे प्रदर्शनी के झूला ट्रेन मौत का कुआं आदि बंद हो गया हम सब अंतिम दिन सोच समझकर घूमने आए थे लेकिन कुछ लोगों के द्वारा मेला बंद करा दिया गया जिससे हम सब लोगों में काफी आक्रोश है। इस तरीके से जन भावनाओं के साथ खेलने का अधिकार किसी को नहीं है।। इस संबंध में जब नगर अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेले मैनेजर के द्वारा विगत दिनों ही नगर पंचायत से परमिशन समाप्त हो गया था जिसको लेकर सभासदों में नाराजगी थी और जब सभासदों ने इस संबंध में मैनेजर से बात किया तो मैनेजर द्वारा अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया गया है यह आरोप सभासदों ने लगाया जिसको लेकर सभी सभासदों के द्वारा संयुक्त रुप से मेले का झूला व दुकानों को बंद कराया गया।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal