बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
दुद्धी जिला बनाओ मोर्चा की चल रही थी बैठक।
बभनी। दुद्धी जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा को लेकर तहसील परिसर में बैठे दुद्धी विधायक हरिराम चेरो सामाजिक बैठक कर रहे थे और उन्होंने सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाते हुए लोगों के बीच बातें कर रहे थे तभी सपा नेत्री रुखशाना खानम भड़क उठीं और बोलीं कि सामाजिक मंच पर राजनीतिक चर्चा उचित नहीं होती हर एक नेता को चाहिए कि हर व्यक्ति को उचित व्यवहार व सम्मान दिया जाना
चाहिए उनका आरोप है कि मंच पर बैठे सैकडों लोगों के बीच विधायक जी के द्वारा मात्र दस लोगों को सम्मानित कर नारियल पानी पिलाते हुए अनशन तोड़े और सरकार की उपलब्धियों को गिनाते रहे और उन्होंने यह भी बताया कि दुद्धी विधायक अपनी उपलब्धि गिनाने के चक्कर में सरकार को भी प्राथमिकता नहीं दे रहे थे बार-बार दुद्धी जिला बनाओ को लेकर दिखावटी मात्र के लिए धरने पर बैठते हैं अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह व तहसीलदार के सामने ही मामला भड़क उठा रुखशाना खानम ने कहा कि मैने लगातार लखनऊ में जाकर चार पांच बार धरना दिया मेरी सरकार न बन पाने के कारण दुद्धी जिला बनाओ संघर्ष सफल नहीं हो सका परंतु मेरी सरकार हो या हो जिसके बावजूद मेरा प्रयास निरंतर चलता रहेगा इसी बात पर विधायक ने कहा कि हमारी सरकार में किसी भी पार्टी का कोई धरना प्रदर्शन नहीं चलता यह व्यक्तिगत मेरी वजह से चल रहा था और बाकी विपक्षी नेता बरसाती मेंढक की संज्ञा अपमान जनक भाषाओं का प्रयोग किया कार्यक्रम के प्रारंभ में ही विधायक को सम्मानित करते हुए पुष्प की माला दिया पर विधायक ने लेने से इंकार कर दिया।