नायब तहसीलदार व अधिवक्ताओं के बीच झड़प

संजय सिंह

चुर्क-सोनभद्र- तहसील कार्यालय रॉबर्ट्सगंज में युवा अधिवक्ता वीरेन्द्र कुमार मिश्रा से नायब तहसीलदार द्वारा किये गए अभद्र व्यवहार से आहत अधिवक्ताओं ने उनके कार्यालय में आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी अधिवक्ता के साथ किसी भी अधिकारी द्वारा यदि इस तरह का व्यवहार किया जाएगा तो क्षम्य नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता किसी कार्य से तहसील कार्यालय में गए थे वहाँ बैठे नायब तहसीलदार द्वारा उनसे कहा गया कि आप कार्यालय से बाहर निकल जाएं। इस पर जब उनके द्वारा बताया गया कि वह

अधिवक्ता हैं और अपने कार्य से आये हैं तब भी उन्होंने उनके साथ गलत तरीके से बात करते हुए देख लेने की बात कही उनके द्वारा कहा गया कि मैं अधिवक्ताओं को नहीं जानता यदि जल्दी से कर्यालय से नहीं हटे तो धक्का देकर निकलवा दूंगा। अधिकारी महोदय की बात से आहत युवा अधिवक्ता ने अपने साथी अधिवक्ताओं को यह बात बता दी जिस पर उनके कार्यालय में कई और अधिवक्ता पहुंच गए और उनसे उनके द्वारा एक युवा अधिवक्ता से किये गए व्यवहार के बाबत खेद प्रकट करने के लिए कहा गया। इसी बीच किसी ने मीडिया कर्मियों को सूचना दे दी। खबर पाकर जैसे ही कुछ मीडियाकर्मी तहसील पहुंचे नायब तहसीलदार रफू चक्कर हो गए। उनके जाते ही फिलहाल तो मामला ठंडा पड़ गया परन्तु तहसील खुलने पर परिसर में अभी इसकी गर्मी देखने को मिल सकती है

Translate »