शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा सरकार के 19 सितंबर को साढे चार वर्ष पुर्ण करने पर गुरुवार को शाम विधायक आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में घोरावल विधायक डा० अनिल कुमार मौर्य ने विधानसभा में किए गए विकास कार्यों को भाजपा सरकार की उपलब्धि बताया। बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सन 2014 मे स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे भारत में प्रत्येक घर में शौचालय बनवाने का काम किया जिससे 70 प्रतिशत बिमारियों से छुटकारा मिल सका। विधानसभा में पिछले सरकार के द्वारा कुछ पैसों से
शिलान्यास किए गए कार्यो को जैसे विधानसभा में अपुर्ण कोलियाघाट पुल, सीएचसी, पीएचसी व सडक पर भाजपा सरकार मे धन आवंटन कराकर कार्य को पुर्ण करने का काम हमारे सरकार के द्वारा किया गया। बिजली के क्षेत्र में 2017 के पहले एक सप्ताह दिन व एक सप्ताह रात बिजली मिलता था व किसानों को पम्पिंग सेट से कृषि कार्य करना पड़ता था उसी इन्स्ट्राफ्क्चर पर भाजपा सरकार ने तहसील क्षेत्र में 18 घंटे बिजली व जिला मुख्यालय पर 24 घंटे बिजली दी जा रही हैं जिससे किसानों को कृषि कार्य में सिंचाई सुविधा बिजली मिलने से आसानी से उपलब्ध हो पा रही हैं। विधानसभा के तिलहर गांव में वन विभाग की जमीन पडने की वजह से विद्युतीकरण नही हो पा रहा था भाजपा सरकार द्वारा 265 घरों मे सोलर लाइट लगवाकर विद्युतीकरण का कार्य किया गया। प्रत्येक कोल, मुसहर अनुसूचित जातियों को भाजपा सरकार द्वारा जनपद में 3500 आवास देकर पक्का मकान बनवाने का कार्य किया जा रहा। प्रत्येक गांव की सडक़ को पक्की सड़क से जोडऩे का कार्य किया जा रहा है, बरसात की वजह से क्षतिग्रस्त रावर्टसगंज से घोरावल सम्पर्क मार्ग पर धन आ चुका है बरसात बंद होते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। हर घर जल नल योजना के बारे मे बताया कि भाजपा सरकार द्वारा विधानसभा में कुराडी के चौदह न्याय पंचायत में प्रत्येक घर में नल द्वारा पानी दिया जा रहा है बाकी गांवों में सर्वे का कार्य किया जा रहा है। चिकित्सा के क्षेत्र में विधानसभा में आयुष्मान कार्ड से 6500 लोगों ने ईलाज कराकर लाभान्वित हुए हैं। वार्ता में उनके साथ भाजपा जिला मंत्री कैलाश बैसवार, जिला महामंत्री अमरनाथ सिंह, प्रकोष्ठ जिला संयोजक नवल आचार्य, प्रतिनिधि सुरेन्द्र मौर्य, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा कृष्णा पटेल सहित शाहगंज मंडल महामंत्री मनीष, घोरावल मंडल अध्यक्ष अरुण चौबे, शिवद्वार मंडल अध्यक्ष सुनील चौबे, गौरीशंकर मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह पटेल, सोशल मीडिया संयोजक त्रिलोकी सिंह आदि मौजूद रहे।