हवाईपट्टी में गार्ड का कार्य करता था मृतक
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर स्थानीय कस्बा स्थित हवाई पट्टी बाउन्ड्री के अन्दर बने डिवाइडर में बुधवार दोपहर एक बजे के आस -पास टक्कर हो गई। हवाईपट्टी में ही गार्ड का नौकरी करता था हवाई पट्टी के अधिकारियों द्वारा दो सप्ताह पहले यह कहकर निकाल दिया गया था कि अभी काम बंद है शुरू होगा तो दुबारा बुलाया जाएगा। नागेन्द्रर अपने एक दोस्त भगवान दास के साथ मोटरसाइकिल से घूम रहा था इसी दौरान हवाईपट्टी के पूरब दिशा में बने डिवाइडर से मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़न्त हो गयी टक्कर के बाद नागेंद्र हवाईपट्टी के बाउन्ड्री वाल पर हवा में लहराते हुए जाकर गिर गया तथा बाउन्ड्री वाल के ऊपरी हिस्से में फस गया जबकि दूसरा डिवाइडर के पास ही चोटिल हो छटपटा रहा था मोटरसाइकिल की
टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आस पास के लोग इधर-उधर देखने लगे ग्रामीणों को एक युवक बाउन्ड्री वाल पर लटका मिला जिसे देखने के लिये मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने म्योरपुर थाने को सूचना दे दिया सूचना पर तुरन्त पहुची पुलिस ने दोनों युवकों आनन-फानन में म्योरपुर सीएचसी ले आयी जहाँ उपस्थित अधीक्षक डाक्टर शिशर श्रीवास्तव व डाक्टर डीके चतुर्वेदी द्वारा देखते ही नागेंद्रर को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे घायल का शुरू कर दिया गया। इलाज कर रहे अधीक्षक डाक्टर शिशर श्रीवास्तव ने बताया कि नागेंद्र पुत्र छोटई 25 वर्ष निवासी हरहोरी की मौत रास्ते मे ही हो गयी थी जिसे मृत अवस्था अस्पताल लाया गया था जबकि दूसरा साथी भगवान दास पुत्र कनई 22 वर्ष निवासी हरहोरी को सर में गम्भीर चोट लगने की वजह से बेहतर इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर किया गया है। म्योरपुर थाने के एसएसआई ओपी सिंह ने बताया कि मृत युवक का शव को कब्जे में ले लिया गया है पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये दुद्धी भेजा दिया गया है। मृतक को एक बेटी, एक बेटा है मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया घर वालो का रो-रोकर बुरा हाल था।