म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर-सोनभद्र- म्योरपुर खेल मैदान पर सोमवार को ग्राम प्रधान संगीता गणेश जायसवाल ने विधायक निधि से लगने वाले हाई मास्क लाईट का उद्धघाटन नारियल तोड़ शुभारंभ किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल ने बताया कि खेल मैदान पर विधायक निधि से दो हाई मास्क लाईट लगना है जिसे पूर्व में दुद्धी विधायक

हरिराम चेरो ने खेलाड़ीयो को हो रही असुविधा को देखते हुए देने का वादा किया अपने वादे को पूरा करते हुए श्री चेरो के द्वारा दो हाई मास्क लाइट भेजवाया गया है जिसका आज उद्धघाटन किया गया है। जल्द ही 16 मीटर ऊंची हाई मास्क लाईट लग जायेगी लाईट लगने से

गर्मी के दिनों में खेल मैदान में चहल पहल रहेगी। इस दौरान भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, सपा नेता अनवर अली,भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोहर लाल खरवार,भाजमुयो मण्डल अध्यक्ष शशांक अग्रहरि,समाज सेवी प्रवीण कुमार, बीडीसी इरफान, रियाज, शलिम, भोलू जायसवाल, अमित रावत, दीपक अग्रहरि आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal