धुंआ रहित रसोई से मिलेगी निजात -रूबी मिश्रा
कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- वैष्णो गैस एजेंसी करईल द्वारा उज्जवला द्वितीय चरण में 251 चयनित महिलाओ को नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख कोन रूबी मिश्रा के द्वारा गैस सिलेंडर दिया गया। वही उपस्थित महिलाओ को ब्लाक प्रमुख ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर गांव विकास व गांव के परिवार के बारे में चिंतन किया जाता है जिसका परिणाम आज आप लोग के सामने है क्यो की पहले महिलाओ चूल्हा फूंकते फूंकते फेफड़े में धुंआ पहुच जाता था जिससे घरों की अधिकांश महिलाएं बीमार रहती थी जब से भाजपा की सरकार बनी तो हर योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा सीधे गांव के विकास के लिए खातों में धन दिया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य रूप से राजीव जायसवाल, नीलमणि मिश्रा, सोनू, गौरव जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal