कोन में उल्लास के साथ मनाया गया संतगुरु बाबा गणिनाथ गोविंद पूजनोत्सव

बाबा गणिनाथ के जयकारे से गूंजा संपूर्ण बाजार

कोन -सोनभद्र(नवीन चंद)- अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य समाज के युवा जिला अध्यक्ष इ० राजू बाबा समाज सेवी के अध्यक्षता में शनिवार को ग्राम पंचायत कोन के पुरानी बाज़ार स्थित श्री रामलीला मैदान के प्रांगण में मद्धेशिया वैश्य समाज के कुलगुरु संत शिरोमणि गणिनाथ महाराज का पूजनोत्सव समारोह शनिवार देर शाम भव्य और धूमधाम से मनाया गया। रामलीला मंच के भव्य पंडाल में पं. रमाशंकर ओझा ने गणपति बाबा का पूजन विधि-विधान के साथ कराया। मद्धेशिया समाज के सत्यनारायण गुप्ता , अशोक गुप्ता पूजन कार्यक्रम के मुख्य यजमान रहे। बाबा गणिनाथ के जयकारे के साथ पूरा प्रांगण गुजता रहा । इस मौके पर रामगढ़ , नौडीहा , निगाई , सलैयाडिह , ओबरा , चोपन , रॉबर्ट्सगंज व झारखंड के कांडी , मझगाव , गढ़वा , मेराल आदि कई गावों से आए मद्धेशिया वैश्य समाज के लोगो ने संत शिरोमणि गणिनाथ महाराज की

विधि – विधान से पूजा अर्चना की । इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं भी पूजा में शामिल रही । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेराल ज्योति नर्सिंग होम के प्रबंधक अनिल साव ने कहा कि आज के परिवेश में हर
जाति के लोग संगठित हो रहे है जिससे हमारी जाती आज भी अपने पुष्तैनी कार्यो में लिप्त है जिससे इस रोजगार में अभी के युवा अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर रहे है और अपने पिता के कार्यो में लग जा रहे है जिससे हमारे समाज मे आज भी पढ़ाई की संख्या बहुत कम है जिससे समाज मे पढ़ाई की आवश्यकता है पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश गुप्ता व जिला अध्यक्ष वैद्यनाथ गुप्ता ने कहा कि अब हर व्यक्ति को समाज की उत्थान के लिए आगे आना पड़ेगा वही समाज मे दहेज पर प्रतिबंध करना पड़ेगा जिससे समाज के हर तबके मिल कर विकास हो सके तथा युवा महामंत्री राकेश गुप्ता ने कहा कि हमारा क्षेत्र बहुत पिछड़ा है जिससे हमारे समाज के लोग की आजिविका हमारे पुराने पूर्वजो के बताए धंधा में लिप्त हो जाते है हम सभी को पढ़ाई की बहुत आवश्यकता जिससे सभी लोग खास लड़कियों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई पर ध्यान देने जिससे दो परिवार उक्त पढ़ाई का उपयोग कर सके वही उपाध्यक्ष मनोज कांदू , कोषाध्यक्ष प्रवीण , जिला उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता आदि ने अपने विचार व्यक्त किये वही इस समारोह में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष दिलीप गुप्ता , अनुज गुप्ता , डॉ० सुरेंद्र शाह , शम्भु साह , अशोक गुप्ता , महामंत्री राजेश गुप्ता , राजकुमार मद्देशिया,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शंशाक शेखर मिश्रा,सुनील कुमार आदि सहित सैकड़ों मद्धेशिया वैश्य समाज के पुरुष तथा महिलाएं मौजूद रहे । सर्वप्रथम मद्धेशिया वैश्य समाज के कुलगुरु संत शिरोमणि गणिनाथ महाराज जी के पूजन हो जाने के उपरांत मुख्यातिथियो द्वारा ध्वजा रोहण का कार्यक्रम किया इसके बाद अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य समाज के युवा जिला अध्यक्ष इ० राजू बाबा समाज सेवी के नेतृत्व में मुख्यातिथियो को पगड़ी , अंगवस्त्र व गणिनाथ जी महाराज का फोटो देकर सम्मानित किया गया ।

Translate »