विजयी प्रतिभागियों को 14 सितंबर को किया जाएगा सम्मानित
जनपद न्यायालय सोनभद्र की ओर से हुआ आयोजन
सोनभद्र(राजेश पाठक) जनपद न्यायालय सोनभद्र की ओर से चलाए जा रहे हिंदी सप्ताह के तीसरे दिन शुक्रवार को आशुलिपिकवर्गीय कर्मचारियों की श्रुति लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बढ़चढ़ कर कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। 14 सितंबर को विजयी प्रतिभागियों को जनपद न्यायाधीश पुरस्कृत करेंगे। बता दें कि हिंदी सप्ताह के पहले दिन बुधवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं वृहस्पतिवार को लिपिकवर्गीय कर्मचारियों की श्रुति लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था। तीसरे दिन शुक्रवार को आशुलिपिकवर्गीय कर्मचारियों की श्रुति लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। आशुलिपिक राजकरन, रतन श्रीवास्तव, परषोत्तम चौधरी, सूफ़ियार अंसारी व संदीप ने प्रतिभाग किया। अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश सत्यजीत पाठक ने वाचन एवं संचालन अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय राहुल मिश्रा ने किया। आयोजन के विशिष्ट अतिथि अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट खलिकुज्ज्मा रहे। प्रभारी अधिकारी प्रशासन/ प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार पांडेय ने आशुलिपिकवर्गीय कर्मचारियों को प्रतिभाग करने पर साधुवाद देते हुए कहा कि 14 सितंबर को विजयी प्रतिभागियों को जनपद न्यायाधीश रजत सिंह जैन पुरस्कृत करेंगे।