सोनभद्र(राजेश पाठक)
- रेणुकूट नगर पंचायत चेयरमैन शिवप्रताप सिंह की हत्या समेत कई मामलों में हैं आरोपी
सोनभद्र। अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी/ विशेष न्यायाधीश गैंगेस्टर एक्ट आशुतोष कुमार सिंह की अदालत ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए रेणुकूट नगर पंचायत के चेयरमैन शिवप्रताप सिंह की हत्या समेत कई मामलों में आरोपी पूर्व चेयरमैन अनिल सिंह समेत दस आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट में आरोप तय किया है। हालांकि आरोपियों ने आरोप से इनकार करते हुए विचारण की मांग किया है। जिसके लिए 23 सितम्बर की तिथि नियत की गई है।
अभियोजन पक्ष के मुताबिक सरकारी वकील धनन्जय शुक्ला ने बताया कि पिपरी थाने के इंस्पेक्टर अभय नारायण तिवारी ने 20 जनवरी 2020 को थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया था कि वे देखभाल क्षेत्र में निकले थे तभी पता चला कि एक गैंग इस क्षेत्र में कार्य करता है। जिसका गैंग लीडर जमुना सिंह हैं। उनके साथ गिरोह में पूर्व चेयरमैन अनिल सिंह, राकेश सिंह, बृजेश सिंह, राकेश मौर्या, विकेश सिंह, सुधांशु सिंह, कुमार सौरभ, रवि सिंह एवं गांधी यादव शामिल हैं। इनके विरुद्ध कोई भी बोलने की साहस नहीं जुटा पाता। अदालत ने सुनवाई करते हुए प्रथमदृष्टया गंभीर अपराध मानते हुए गैंगेस्टर एक्ट में आरोप तय किया है। विचारण के लिए 23 सितम्बर की तिथि नियत की गई है।