सदर विधायक भूपेश चौबे ने कराई माइनर की सफाई

  • कई वर्ष से टेल तक नहीं पहुंच रहा था नहर का पानी
    सोनभद्र। राबर्ट्सगंज ब्लॉक अन्तर्गत घाघर मुख्य नहर से निकली अमौली-सिरपालपुर माइनर की टेल तक पानी नहीं पहुंचने से किसानों की धान की फसल सूखने के कगार पर पहुंच गई है। किसानों की समस्या व शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे ने मंगलवार को जेसीबी भेजकर माइनर के तली की सफाई कराई। टेल तक पानी पहुंचने से किसान अब धान के फसल की सिंचाई कर सकेंगे।
    सिरपालपुर के किसान सीताराम मौर्य, मदन केशरी, कोटेदार बबलू और बेठिगांव के किसान विजय मिश्र, आशीष व अनिल जगरनाथ मौर्या लालजी कुशवाहा मगवान मौर्या लल्लन कुशवाहा राजेन्द्र मौर्या आदि किसानों का कहना है कि घाघर मुख्य नहर से निकली अमौली-सिरपालपुर माइनर से अमौली, लसड़ा, बेठिगांव, सुभौली और सिरपालपुर के किसान दो हजार हेक्टेयर से अधिक एरिया में सफल की सिंचाई करते हैं। पांच वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान नीलत तिवारी के कार्यकाल में माइनर की सफाई कराई गई थी। इसके बाद माइनर के तली की सफाई कराई ही नहीं गई। इस नाते नहर में पानी छोड़े जाने के बाद भी मानइर से टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था। इससे किसान परेशान थे। नहर लगने के बाद भी किसानों को अपने निजी संसाधनों से फसल की सिंचाई करना पड़ता था। बीते दिनों इन गांवों के किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल बेठिगांव के प्रधान प्रतिनिधि अनूप तिवारी के नेतृत्व में सदर विधायक भूपेश चौबे से मिला। सदर विधायक ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को माइनर की सफाई कराने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि किसानों की समस्या का निस्तारण करना भाजपा सरकार में प्राथमिकता पर है। विधायक के निर्देश पर मंगलवार को सिंचाई विभाग के अधिकारी जेसीबी लेकर माइनर की सफाई कराने पहुंचे। हेड से टेल तक जेसीबी के माध्यम से माइनर की सफाई कराई गई। जहां माइनर का मेड़ कमजोर रहा वहां का तटबंध दुरुस्त कराया गया। माइनर की सफाई होने पर किसानों ने खुशी का इजहार किया। कहा कि माइनर की सफाई होने से अब उनके खेतों तक पानी पहुंच जाएगा। किसानों ने सदर विधायक को धन्यवाद भी दिए।
Translate »