रेनुसागर।लायंस क्लब रेनुसागर ने शिक्षकों को किया सम्मानित
लायंस क्लब रेनुसागर ने आज शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर भारत के प्रथम उप – राष्ट्रपति,भारत रत्न से अलंकृत एवं शिक्षा को उच्च स्तर पर ले जाने वाले महान शिक्षक, दार्शनिक, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर, माल्यापर्ण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी। क्लब अध्यक्ष लायन विवेक अग्रवाल के कुशल निर्देशन व प्रोग्राम चेयरपर्सन लायन दीपक शंखधर की अगुवाई में स्कूल कमेटी चेयरपर्सन लायन रोहित फरासी,एमजेफ लायन समीर आंनद, लायन लीना आनंद लायन रेनू श्रीवास्तव, लायन गोविंद श्रीवास्तव, लायन सुशील मित्तल, लायन ओपी शर्मा, लायन अशोक श्रीवास्तव, लायन सीता राम सिंह, लायन नीलम सिंह, लायन राम आशीष , लायन रंजीत गुप्ता, लायन रीना जैन,लायन मनोरंजन सिंह, लायन विधान बोस, लायन शशि चंद्रा , लायन जय जायसवाल आदि ने आज लायंस प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु श्रीवास्तव, आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या सुश्री विद्या चटर्जी, आदित्य बिड़ला इंटर मिडियट कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री रमेश पांडेय जी व लायंस प्राथमिक विद्यालय के समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं को सम्मानित किया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में लायन विवेक अग्रवाल ने समस्त शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज के बच्चों में संस्कारों का अभाव होता जा रहा है जिससे शिक्षिकों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि वे बच्चों में संस्कार रोपण पर विशेष ध्यान दें क्योंकि संस्कार विहीन मनुष्य एक भार के रूप में धरा पर रहता है। सुश्री बिंदिया चटर्जी ने अध्यापक व बच्चे की बीच के रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि एक शिक्षक ही निःस्वार्थ भाव से अपने बच्चों की प्रगति के लिए सतत प्रयत्नशील रहता है। श्री रमेश पांडेजी ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को महान शिक्षक, दूरदर्शी व दार्शनिक बताया।
सभी लायन सदस्यों के अद्वितीय योगदान के कारण कार्यकम का सफ़ल संयोजन हुआ ।
कार्यक्रम का सफ़ल संचालन लायन रीना जैन ने किया।
आज क्लब ने अपने पूर्व अध्यक्ष लायन सीता राम जी का माल्यापर्ण व स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया। पूर्व अध्यक्ष कैप्टेन लायन रोहित फरासी ने आपने वर्ष 2020-2021 के अध्यक्षीय पुरस्कारों की घोषणा की व उपस्थित लायन सदस्यों को पुरस्कार देकर उनका मान बढ़ाया