*दिन में रोस्टिंग और रात में फाल्ट की तर्ज पर बिजली व्यवस्था*

*ग्रामीणों को दस घंटे भी नही मिल पा रही है बिजली*

*कोन।* बिजली सब स्टेशन कोन से जुड़े लगभग दो दर्जन से अधिक गांव के उपभोक्ताओं का जीना दुश्वार है तो वही भारी नुकसान किसानो को भी हो रही है जिसका मुख्य कारण है की बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा इस समय दिन में रोस्टिंग और रात में फाल्ट की तर्ज पर बिजली सप्लाई की जा रही है कोई भी सक्षम अधिकारी इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है पिछले लगभग दो महीनो से सुबह दो से तीन घंटे बिजली सप्लाई कर रोस्टिंग के नाम पर काट दी जाती है तो वही रात को बिजली आने के कुछ घंटे बाद ही बिजली कट जाती है और उसके बाद बिजली कर्मचारियों से संपर्क के बाद पता चलता है की डाला सब स्टेशन और कोन सब स्टेशन के बीच बिजली फाल्ट हो चुकी है बिजली विभाग के इस तरह के रवैए से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है वही ग्रामीण अनिकेत,आनंद,विमलेश,नंदलाल त्रिपाठी,खुर्शीद समेत दर्जनों ग्रामीणों का कहना है की क्षेत्र में बिजली सप्लाई बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा मनमानी तरीके से की जा रही है वही इस रवैए से किसान परेशान है तो गर्मी से जीना दुश्वार हुआ है लोग गर्मी की वजह से तरह तरह की बीमारियो से जूझ रहे है।हमलोग को दस घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है वही ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इस दुर्व्यवस्था से निजात दिलाए जाने की मांग की है।

Translate »