रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्) थाना क्षेत्र के बिभिन्न गाँवो से शांतिभंग के आरोप में गुरुवार को तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार श्यामबिहारी पुत्र रामजनम , विजय कुमार पुत्र मनीराम ग्राम झीलों तथा अवधेश कुमार जायसवाल पुत्र रामजतन जायसवाल ग्राम पिंडारी जमीनी विवाद में लड़ाई झगड़ा पर आमादा थे। सूचना पर पहुँची डायल 112 नम्बर पुलिस ने तीनों को बिभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर थाने लायी और शांतिभंग की धारा 151, 107, 116 के तहत करवाई करते हुए सम्बन्धित न्यायालय के लिए चालान कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal