महिलाएं ला सकती है समाज मे नई क्रांति, —शुभा
पंकज सिंह@9956353560

म्योरपुर ब्लॉक सभागार में सोमवार को मिशन नारी सशक्तिकरण के तहद मनरेगा मेंठो का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन खण्ड विकास अधिकारी निरंकार मिश्रा और बनवासी सेवा आश्रम की शुभा प्रेम ने संयुक्त रूप से करते हुए महिला मेंठो को मनरेगा मजदूरो को सौ दिन का रोजगार देने और खुद की जिमेवारियो की विस्तृत रूप से जानकारी दी।बीडीओ ने कहा कि महिलाओ के लिए अच्छा अवसर है।वे अपने अपने गांव में काम के साथ खुद ही बेहतर पहचान बना सकेंगी। शुभा प्रेम ने फरीपान की महिला मेठ सुनीता के प्रयासों का उदाहरण देते हुए बताया कि उसने 67 मजदूरो को धान की रोपाई करने दूसरे गांव जाने से रोककर उंन्हे गांव में रोजगार दिलाया।कहा कि यह अवसर खुद के प्रतिभा को निखारने का भी है। कहा कि मेठ को प्रतिदिन 400 रुपये मिलेगा ।इसके लिए केवल कार्यस्थल पर हाजिरी लगाने के बजाय मजदूरो को काम के लिए भी प्रेरित करे और श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करेंगी तो पहचान भी बनेगी।अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी विनय मिश्रा और सी एफ पी ब्लॉक संयोजक आशीष द्विवेदी ने मनरेगा मेंठो की जिमेदारियो कि विस्तार से जानकारी दी।मौके पर अमित पांडेय,गोविंन्द राज, जितेंद्र कुमार सदानंद ,विकास, सोनकुवार,सबीना खातून,साधना , देवनाथ भाई आदि उपस्थित रहे।
फ़ोटो
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal