सोनभद्र : चोपन थाना क्षेत्र के कोटा स्थित कनहर नदी में शुक्रवार को नहाने गए दो बालक पानी के बहाव में डूब गए ग्रामीणों की मदद से साढ़े चार घंटे के बाद एक बालक का शव नदी से बाहर निकाला गया जबकि दूसरे बालक की खोजबीन जारी है। ग्राम पंचायत कोटा के बरसौना टोला के रहने वाले कुछ बच्चे बकरी चराने गए थे उसी समय एक बालक नदी में नहाने गया तभी वह गहरे पानी में डूबने लगा उसको डूबता देख दूसरा बालक भीउसे बचाने के लिए में नदी में चला गया जहां वह भी गहरे पानी के बहाव में उसके साथ बह गया साथ में गए तीसरे बालक ने भागते हुए बच्चों के स्वजन से डूबने की जानकारी दी। इससे परिजनों में अफरा-तफरी मच गई और भागते हुए वे नदी पहुंचे जहां गांव के लोगों ने नदी में उतरकर बच्चों की खोजबीन शुरू की। इसी दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया कुछ देर बाद ही ओबरा एसडीएम जैनेन्द्र सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच गए। परिवार के लोगों ने बताया कि अजय कुमार (12) पुत्र स्व. भगवानदास व सूरज(10) पुत्र बबलू का कपड़ा नदी किनारे बाहर पड़ा हुआ था और दोनों बच्चे नदी में बह गए। गांव वालों के लगभग साढ़े चार घंटे अथक परिश्रम के बाद सूरज का शव नदी से बाहर निकाला गया। एसडीएम ने बताया कि बाहरी गोताखोरों को बुलाया गया है हालांकि अभी ग्रामीणों की तरफ से दूसरे डूबे बालक की तलाश की जा रही थी