शाहगंज-सोनभद्र-(सर्वेश श्रीवास्तव)- होप वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा घोरावल विधानसभा के राजपुर गांव में कुष्ठ रोगियों में पैंतीस राशन किट वितरित किया गया। मुख्य अतिथि युवा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव उत्तर प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी ने कहा कि आज के परिवेश में बहुत कम ही लोग हैं जो
लोगों की मदद के लिए सामने आते है ऐसे में ट्रस्ट के सचिव दिव्यांशु उपाध्याय एंव सोनभद्र के जिला प्रभारी रोहित पाठक के नेतृत्व में बीमारी और परेशानियों के कारण रोजी-रोटी से जूझ रहे कुष्ठ रोगियों में राशन किट वितरण कर निश्चित ही मानवता पूर्ण कार्य किया जा रहा है। श्री तिवारी ने कहा कि हम ऐसे जरूरतमदों तक
पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं जो रोज मर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए जद्दोजहद कर रहे हों उन्होने कहा कि जीवन सिर्फ एक मिला है कुछ ऐसा करके जाना है जो लोगों के लिए प्रेरणादायक हो। वहीं सोनभद्र के प्रभारी रोहित पाठक ने कहा कि लोगों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य है हम किसी के काम आ जाये यही मानवता है। आज कुष्ठ रोगियों में राशन किट वितरण कर हम लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।और कहा कि हमारा प्रयास है कि हम ऐसे जरुतमन्दों तक किसी भी हाल में पहुंचे और यथासम्भव उनका सहयोग करें।समाजसेवी ओम प्रकाश पटेल,सुजीत तिवारी,राजेश वर्मा एंव मनोज पटेल ने कहा कि निश्चय ही होप वेलफेयर ट्रस्ट एंव युवाओं के आदर्श सौरभ कान्त पति तिवारी द्वारा हर वर्ग के लिए प्रयास किया जा रहा है जो स्थानीय लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उक्त अवसर पर कृष्णा नंद तिवारी,पकौड़ी सेठ,सुदामा,गेनवा,कृष्णकुमारी,कलावती,गुलाबी,जशोदाकेशरी,चंद्रप्रकाश,नंदन,शाकिर,छोटे अग्रहरी,राजेश वर्मा,मनोज आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal