म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर खण्ड विकास परिसर में मंगलवार को म्योरपुर के नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ व खण्ड विकास अधिकारी निरंकार मिश्रा ने सँयुक्त रूप से असहाय दिव्यांग महिला को व्हीलचेयर प्रदान किया। प्रमुख श्री गोड़ ने कहा कि अभवग्रस्त लोगो को हर हाल में सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा खण्ड

विकास अधिकारी श्री मिश्रा ने कहा कि सरकार की योजनाओं को अमलीजामा पहनना ही एक मात्र उद्देश्य है जो भी सरकार की तरफ से योजना आएगी वह सीधा जनता तक पहुचेगी। वही व्हीलचेयर पा महिला चहक उठी मानो उसके पैरों में पंख लग गये हो महिला ने नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख का आभार ब्यक्त किया महिला का कहना था कि व्हील चेयर मिलने से मैं भी अब बाजार जा सकुंगी और बाहरी दुनिया को करीब से देख सकुंगी। इस दौरान युवा समाजसेवी सुधीर कुमार,म्योरपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल,कुंडाडीह ग्राम प्रधान सुरेन्द्र चन्द्रवंशी,रासपहरी बीडीसी अशोक कुमार, मॉन बहादुर, आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal