सिविल बार संघ का मतदान 24 को,तैयारियां पूरी

समर जायसवाल-


दुद्धी /सिविल बार संघ का चुनाव के लिए मतदान 24 जुलाई को होगा इसके लिए एल्डर कमेटी में चुनाव से संबंधित अपनी पूरी तैयारी कर ली है। उधर अध्यक्ष पद हेतु प्रभु सिंह कुशवाह ,रामेश्वर प्रसाद तिवारी और शिव शंकर प्रसाद सहित तीन प्रत्याशियों में त्रिकोणीय संघर्ष है ।वही सचिव पद के लिए महेंद्र जायसवाल ,ज्ञानी प्रसाद आमने सामने हैं ।इन दोनों पर भी कड़ा मुकाबला होने के आसार हैं । एल्डर कमेटी के चेयरमैन ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार को सुबह 10:00 बजे से 3:30 बजे तक मतदान होगा तत्पश्चात मतों की गिनती होगी उसके बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी सहायक चुनाव अधिकारी विष्णु कांत तिवारी ने बताया कि इस बार चुनाव में 102 अधिवक्ता साथी अध्यक्ष और सचिव पद के लिए मतदान में प्रत्याशियों का चुनाव करेंगे इस बार चुनाव में काफी रस्साकशी होने के कारण चुनाव में कौन बाजी मारेगा यह भी कहना मुश्किल है। इस बार अधिवक्ता साथी अपने किस साथी को बार संघ का अध्यक्ष का ताजपोशी करते हैं और सचिव का ताजपोशी किस प्रत्याशी को करते हैं। यह शनिवार को मतगणना के पश्चात ही पता चल सकेगा आज शुक्रवार के दिन कचहरी परिसर में गहमागहमी बना रहा ।वही शुक्रवार की रात्रि में अध्यक्ष और सचिव के उम्मीदवार अपने अधिवक्ता साथी के घर घर जाकर अपने पक्ष में मतदान किए जाने की अपील करने के लिए मुलाकात किया।

Translate »