बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। विकास खंड में कुल एक सौ तीस लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया जहां को वैक्सिन व कोविड शिल्ड दोनों का वैक्सिनेशन किया हो और लोगों को प्रथम व द्वितीय डोज भी लगवाई गई आज वैक्सिनेशन के दौरान लोगों में एक अलग उत्साह देखने को मिला जहां दोनों वैक्सिन उपलब्ध होने की सूचना पाकर दूर-दूर से आकर लोगों ने वैक्सिन लगवाया एक महुअरिया मोड़ की रहने वाली अस्सी वर्ष की वृद्ध महिला ने भी बड़े उत्साह के साथ दवा
की खुराक लगवाते हुए कहा कि हमें वैक्सिन लगवाने से हमारा घर परिवार और आसपास क्षेत्र के लोग भी जागरुक होंगे जहां लोग अफवाहों से डरते हैं और अपने अंदर ही अंदर सोंचते हैं दूसरे को लगवाने के लिए प्रेरित करते हैं और खुद बहाना बनाकर पीछे हटते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी के बीपीएम ओम प्रकाश ने बताया कि अभी दो दिनों तक
वैक्सिनेशन चल रहा है आज पहला दिन है और बुद्धवार को भी को वैक्सिन और कोविड शिल्ड दोनों लगवाई जाएंगी आज लोगों के अंदर एक अलग अंदाज देखने को मिला देखने से लगा कि अब लोगों के अंदर जागरुकता आने लगी है।