एससी० एसटी० आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने दुद्धी तहसील परिसर में आदिवासियों की सुनी समस्या

समर जायसवाल-

उत्तर प्रदेश सरकार में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग के नवनियुक्त उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने दुद्धी तहसील परिषर में ग्राम प्रधानों व आदिवासी समाज के मुखिया के द्वारा आदिवासियों की समस्या से अवगत कराया गया!आदिवासियों की मुख्य समस्या से अवगत कराते हुए पूर्व जिलामहामंत्री सुरेंद्र अग्रहरि,ने कहा कि दुद्धी विधानसभा क्षेत्र प्रदेश की सबसे अंतिम विधानसभा होने के साथ साथ अत्यंत पिछड़ा हुआ क्षेत्र है इस क्षेत्र में अधिकतर आदिवासी समाज के लोग निवास करते है!

आज कई वर्षों से आदिवासी भाइयों के जमीन पर दूसरे समाज दबंग लोग इनके जमीन पर जबरन कब्ज़ा कर रहे है तथा इनके साथ मारपीट करने पर उतारू रहते है!जिससे आदिवासी समाज मे भय बना रहता है,वही जिलामंत्री दिलीप पांडे व मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने कहा की आदिवासियों की जमीन पर कुछ वर्ग के लोग जबरन आदिवासी बन कर या उनकी बेटियों के साथ जबरन विवाह कर के उनके जमीनों को कब्जा करने का प्रयास कर रहे है ऐसी समस्या दुद्धी के कई ग्राम पंचायतों में देखने को मिल जाएगी!वही पासवान जी के साथ समस्या को सुन रहे दुद्धी क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव,दुद्धी तहसीलदार विकास कुमार पांडेय ने दुद्धी तहसील क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के समस्याओं को सुना जिसमे ग्राम प्रधानों ने दूषित पेयजल,धारा 20 की जमीन पर कब्जा,ग्राम पंचायत में हो रही समस्याओं को बतलाया ! श्री पासवान जी ने समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि जो भी समस्या आदिवासी समाज के लोगो को हो रही है उसे सरकार तक पहुँचा कर दूर किया जाएगा और में पूरा भरोसा दिलाता हूं की में आदिवासी समाज सहित सर्वसमाज की समस्या को दूर करने के लिये सदैव तत्पर रहूँगा!इस उपरांत श्री पासवान जी ने तहसील परिषर में वृक्षारोपण भी किया!इस दौरान मुख्यरूप से एसी०एसटी० आयोग के सदस्य सरवन सिंह गोड़, जिलामहामंत्री जीत सिंह खरवार,मण्डल उपाध्यक्ष सूरजदेव प्रसाद,राहुल अग्रहरि,डीसीएफ डायरेक्टर संजू तिवारी,मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल,प्रेमनारायण मोनू सिंह,मीडिया प्रभारी रवि सिंह,आईटी सह संयोजक कौशलेन्द्र प्रताप,कुमार कुंदन ग्राम प्रधान सुभाष गौतम,मानिक चन्द्र,रामसुरेश,सहित भाजपा कार्यकर्ता व सम्मानित नागरिक मौजूद रहे!

Translate »