ओम प्रकाश रावत (विंढमगंज सोनभद्र)
बीजेपी अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान व सी.ओ दुद्धी राम आशीष यादव थाना विंढमगंज एस.ओ बिनोद कुमार सोनकर ने आज भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज व वन विभाग विंढमगंज के गेट हाउस परिसर में पौधा

लगाया। इस दौरान सी.ओ. ने कहां कि प्रकृति की अनमोल धरोहरों में हरे-पेड़ पौधे जरूरी है। इसके लिए हर किसी को जागरूक होना चाहिए। मनुष्य को अपने जीवन में एक पौधा जरूरी लगाना चाहिए। वहीं एसी/एसटी आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने कहा कि पेड़ लगाने के साथ इसकी सुरक्षा भी

अतिआवश्यक है इसका बचाव करना चाहिए। क्योंकि वृक्ष के बगैर जीवन अधूरा है। वृक्ष से ही जीव जंतु को ऑक्सीजन मिलता है। लेकिन जिस तरह से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है और नए वृक्ष नहीं लग रहे हैं, उससे जाहिर है कि आने वाले दिनों में लोगों को भीषण संकट से जूझना पड़ सकता है। ऐसे में वह संकट नहीं आए, इसके लिए लोगों को पहले से ही अलर्ट रहना होगा। उन्होंने मौजूद तमाम लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने-घरों के आसपास पेड़ जरूर लगाएं। मौके में ग्राम प्रधान पति संजय कुमार गुप्ता, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, प्रभात कुमार ,अजय कुमार गुप्ता सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता,ओम रावत,दीवान विजय कुमार ,भार्गव सहित कई लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal