वन क्षेत्राधिकारी ने विद्यालय में किया वृक्षारोपण।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी। वन विभाग की टीम के साथ प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में पौधरोपण किया पौधरोपण के दौरान वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र ने कहा कि पौधे हमेशा बच्चों की तरह होते हैं जो शुरु से ही प्राथमिक स्तर से ही इनकी देखभाल करनी चाहिए जिनके तैयार होने पर कई तरह के फायदे होते हैं शुद्ध वातावरण फल व इमारती लकड़ियां तैयार होती हैं जिनसे आर्थिक सहायता भी होती है यदि एक गरीब परिवार शुरु में यदि दस पौधे लगा लिया तो दस वर्षों के बाद ही उन्हें खाने और बेंचने के लिए फल और इमारती लकड़ियां मिलती हैं जिन्हें बेंचकर अपनेबच्चों की शादी-विवाह भी कर सकते हैं प्रर्यावरण को शुद्ध रखेगा जिससे आक्सिजन मिलेगा और बिमारियों से निजात मालेगा इसलिए हर व्यक्ति को पौधे लगाना अनिवार्य होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता देवी और ग्राम प्रधान नंद कुमार रहे।इस दौरान वन रक्षक राम गोपाल दुबे सुरेंद्र कुमार रीषिकेश मुमताज समेत अन्य मौजूद रहे।

Translate »