सोनभद्र- विकास खण्ड कर्मा स्थित ग्राम पंचायत पापी में कराए जा रहे सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है। आरटीआई कार्यकर्ता कमलेश पांडेय ने संज्ञान लेते हुए ग्रामीणों से पुछा तो गांववासियों ने नाराजगी दिखाई तथा पूर्व प्रधान व एडीओ पंचायत के ऊपर धन हडपने का आरोप लगाया। ग्रामीणों के अनुसार उक्त शौचालय का निर्माण पूर्व प्रधान रंजीत मौर्य के कार्यकाल में शुरु
किया गया था कार्यकाल समाप्त होते होते बाहर से प्लास्टर करके रंगाई पुताई कर कार्य पूर्ण दिखाकर बकायदा उसके उपर प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी का नाम लिख दिया गया है। परंतु अभी तक न तो उसका गड्ढा बना है, न ही उसके अंदर टाईल्स ही लगाया गया है। दूसरे प्रधान के चुनाव जीतने के बाद पूर्व प्रधान रंजीत मौर्य गड्ढा के लिए गिरा इंटा उठा ले गए । नव निर्वाचित प्रधान नागेंद्र मौर्य जब विरोध किए तो ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल सिंह ने कहा कि वह उन्हीं का है। जब अपूर्ण सामुदायिक शौचालय की शिकायत हुई तो सचिव द्वारा नए ग्राम प्रधान से कार्य पूर्ण कराने का दबाव बनाया जाने लगा। और कहा गया कि 01 लाख 70 हजार रूपए बचा है। इतने से ही कार्य करा लेना है पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान के बीच उक्त निर्वाण कार्य अधर में लटक गया है नए प्रधान नागेंद्र मौर्य का कहना है कि इतने धन में कार्य संभव नहीं है बिना कार्य पूर्ण हुए पूर्व प्रधान निर्माण सामग्री किसके निर्देश पर ले गए जब कि शौचालय के गड्ढे का निर्माण कार्य व अंदर का पूरा कार्य बाकी है। एडीओ पंचायत राम शिरोमणि पाल ने बताया कि उक्त कार्य के लिए कुल 06 लाख 75 हजार रूपए स्वीकृत है। उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रधान जे ई के माध्यम से उक्त कार्य की एम डी कराकर शेष बचे हुए कार्य की लागत का आकलन करा ले यदि बचे हुए धन से अधिक खर्च लगेगा तो ग्राम पंचायत अधिकारी उसका भुगतान करेंगे। ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि जितना धन बचा है उतने में कार्य पूर्ण हो जाएगा। उधर ग्राम प्रधान नागेंद्र मौर्य का कहना है कि जो कार्य बाकी है वह बचे हुए धन से संभव नहीं है।