समर जायसवाल-
(दुद्धी)सोनभद्र- भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की काशी प्रान्त की क्षेत्रीय अध्यक्ष शारदा खरवार का दुद्धी नगर में स्वागत कर माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर शारदा खरवार ने कहा कि काशी प्रान्त में 16 जिले आते है जहां पर आदिवासी समाज की संख्या है लेकिन सोनभद्र ,मिर्जापुर जिलो में आदिवासी समाज की संख्या ज्यादा है और यहाँ का आदिवासी समाज अभी पिछड़ा हुआ है इनके उत्थान के लिए संघर्ष करूँगी और इनके हित के लिए जो भी करना पड़ेगा ,उसके लिए प्रयासरत रहूंगी। आदिवासी समुदाय के विकास के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे है ,अपने समाज को सिर्फ जागरूक होने की जरूरत है। हमारे समाज में अभी भी अंधविश्वास और बालविवाह जैसी कुप्रथा व्याप्त है जिसको दूर करने का भी प्रयास मेरे द्वारा जन जागरण के माध्यम से किया जाएगा । उन्होंने कहा कि आदिवासियों के जमीन पर दबंग लोग कब्जा जमाये हुए हैं ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही कराई जाएगी और आदिवासियों की जमीन उनको मिलेगी । एक वर्ग विशेष के लोग आदिवासी समाज को झांसा देकर उनकी जमीन हड़पने का भी कुत्सित प्रयास कर रहे हैं जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर अवगत कराऊंगी । इस अवसर पर भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि, बभनी ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गेना घसिया , संजू तिवारी, पंकज गोस्वामी, गोरखनाथ अग्रहरि, अरविन्द दुबे, कामेश्वर सिंह खरवार,सुनीता खरवार, भोलू जायसवाल, डॉ लालबाबू, देवकुमार गुप्ता, राकेश केशरी उपस्थित रहे।