राजस्व गांव अवई वर्षों से सम्पर्क मार्ग से बंचित

बरसात में लोगों का राहचलना हुआ मुश्किलगुरमा सोनभद्र सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी स्थित राजस्व गांव तमाम विकास योजनाओं के बावजूद भी आज के परिवेश में भी सम्पर्क मार्ग से वंचित रह गया है
बरसात के मौसम में तो लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है।
बताते चलें कि राजस्व गांव अवई एकतरफ सोनपम्प नहर दुसरी तरफ रेलवे लाइन बिच में गांव दोनों तरफ से मुख्य सम्पर्क मार्ग लगभग 1 किमी की दूरी होगी। लेकिन तमाम पंचवर्षीय योजना बीत गए लेकिन आज तक किसी भी जनप्रतिनिधियों को इस सम्पर्क मार्ग बनवाने की सुध नहीं ली गई है।
इस सम्बन्ध में विजय पाल अनिल पाण्डेय अरुण पांडेय मुराहु सुभाष रमेश सुरेश शशिपाल रजनिश इत्यादि लोगों ने बताया कि बरसात के मौसम में छोटे छोटे स्कुली बच्चे महिला पुरुष बहते हुए नालियों के पानी किचड़ से गुजने के बाद रेलवे लाइन पकड़ कर सफर तय करना पड़ता है बिमारियों में रोगियों को खाट पर लाद कर 1 किमी तक आने के बाद मुख्य सम्पर्क मार्ग से गुजरना पड़ता है।
उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित है।

Translate »