रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के छात्र रहे है डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, जिन्होंने बनाई कोरोना की 2-डीजी दवा

-रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के छात्र रहे है डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, जिन्होंने बनाई कोरोना की 2-डीजी दवा।

-विंध्य के होनहार छात्र ने खोजी कोविड की दवा

लखनऊ।के बी पी जी कॉलेज, मीरजापुर। भारत में कोरोना वायरस से पूरा देश जूझ रहा है, इस कोरोना महामारी में DRDO में कार्यरत के बी पी पी जी कॉलेज के विज्ञान संकाय में बी एस सी 1979-80 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के छात्र रहे वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार मिश्र ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। बताया जा रहा है कि, DRDO(डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन) की एक लैब इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज के डॉक्टर अनिल कुमार मिश्र के अगुवाई में हैदराबाद स्थित डॉक्टर रेड्डी की लैब के साथ मिलकर कोरोना की ओरल दवा 2- डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-DG) को विकसित किया जो भारत सहित अन्य देशों के लिए एक मेजर ब्रेक-थ्रू माना जा रहा है।

उक्त दवा के ट्रायल जिसपर किये गए थे उनकी कोरोना वायरस वाली आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई है। ये दवा इस कोरोना काल में काफी फायदे मंद होने की आशंका जताई जा रही है। कोरोना संकट के इस दौर में दवा को विकसित करने में महाविद्यालय के एलुमनी (पुरातन छात्र), डीआरडीओ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने अहम भूमिका निभाई है। जिसे महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित हो रहा है।

Translate »