ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या के त्वरित समाधान के लिए गठित किया गया कंट्रोल रूम

ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या के त्वरित समाधान के लिए गठित किया गया कंट्रोल रूम।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक स्तर पर पेयजल की समस्या की त्वरित समाधान के लिए तय की जिम्मेदारी।

जनपद सोनभद्र में ग्रीष्मकालीन ऋतु में पेयजल समस्या के त्वरित समाधान के लिए जिला अधिकारी सोनभद्र अभिषेक सिंह ने जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अमीत पाल शर्मा के पर्यवेक्षण में विकास भवन के ओ डी एफ वार रूम में एवं सभी विकास खंडों में पेयजल कंट्रोल रूम का गठन किया है एवं निर्देशित किया गया है कि पेयजल कंट्रोल रूम के नंबर को सभी जगह सार्वजनिक स्थान, ग्राम पंचायतों में सार्वजानिक किए जाए ताकि ग्रामीणों को पेयजल के संबंध में, हैंडपंप मरम्मत, रिबोर इत्यादि के संबंध में किसी भी समस्या को लेकर कोई परेशानी न हो वह सीधे कंट्रोल रूम को फोन कर अपनी समस्या नोट कराएंगे। उस समय पर 24 घंटे के अंदर उसका निस्तारण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गर्मी के दिनों में किसी भी गांव में पेयजल की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए त्वरित कार्रवाई हेतु जनपद और विकासखंड स्तर पर भी कंट्रोल रूम का गठन किया गया है जिसमें 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी विकास खंडों में सहायक विकास अधिकारी पंचायतों को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। जनपद स्तर पर जिला पंचायत अधिकारी विशाल सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है, अति संवेदनशील क्षेत्रों हेतु अधिशासी अभियंता जल निगम फणींद्र राय को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अनिल केसरी जिला परियोजना समन्वयक को जनपद के कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालन हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम का नंबर नंबर
05444-224144, 9044610098,9454040073,7007033731,
नोडल अधिकारी पेयजल विशाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी 8299357756, नोडल अधिकारी अति संवेदनशील क्षेत्र हेतु फणींद्र राय अधिशासी अभियंता निर्माण खंड उत्तर प्रदेश जल निगम 9415039965, जनपद कंट्रोल रूम प्रभारी अनिल केसरी डीपीसी स्वच्छ भारत मिशन 9454040073

विकास खण्ड रावटसगंज में कृपाशंकर शुक्ला सहायक विकास अधिकारी पंचायत नोडल अधिकारी पेयजल 9935943148,
कंट्रोल रूम विकास खण्ड रावटसगंज 9956706594,6306405613,9452842870
विकास खण्ड घोरावल के नोडल अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव को बनाया गया है 7054981265
कंट्रोल रूम विकास खण्ड घोरावल 6392328044,9695425451,6392174267

विकास खण्ड चतरा में सुधाकर राम एडीओ पंचायत नोडल अधिकारी होंगे 7376558831

कंट्रोल रूम विकास खण्ड चतरा 9451328491,8382958533,7080731340

विकास खण्ड नगवा के सहायक विकास अधिकारी पंचायत कैलाश नाथ को नोडल बनाया गया है 9198115460

कंट्रोल रूम विकास खण्ड नगवा 8009796300,9919322196,6393170767

विकास खण्ड चोपन में सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुनील पाल नोडल अधिकारी होंगे 9451594091

कंट्रोल रूम विकास खण्ड चोपन 9260926462,9450316850,6392042288

विकास खण्ड दुद्धी में सहायक विकास अधिकारी पंचायत रवि दत्त मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है 9936918186

कंट्रोल रूम विकास खण्ड दुद्धी 9919056462,8318451797,9450795746

विकास खण्ड म्योरपुर में सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है 8052904655

कंट्रोल रूम विकास खण्ड म्योरपुर
9140582297,7054049745,8887767745

विकास खण्ड बभनी में सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामदर्शन यादव को नोडल अधिकारी बनाया गया है 9129863120

कंट्रोल रूम विकास खण्ड बभनी 6394189800,9695418151,6393344038

विकास खण्ड कोन में सहायक विकास अधिकारी पंचायत काशीराम ठाकुर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है 8004555277,7985906116

कंट्रोल रूम विकास खण्ड कोन
6386676514,9198993895,8009603687

विकास खण्ड करमा के सहायक विकास अधिकारी राम शिरोमणि पाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है 7379556852,9450606671

कंट्रोल रूम विकास खण्ड करमा 9532050936,9793593565,7054281402

जिलाधिकारी ने सभी ग्रामीणों से आह्वाहन किया है कि जिस भी गांव में पेयजल की कोई समस्या उत्पन्न होती है तत्कालीन कंट्रोल रूम के नंबरों पर सूचना दें। कंट्रोल रूम इन सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पेयजल की समस्या का निस्तारण किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर सभी सचिवों को विकास खण्ड स्तर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारी को, तहसील स्तर पर समस्त उपजिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर पेयजल की समस्या के त्वरित निस्तारण हेतु जिम्मेदारी दी गई है। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया है कि अगर किसी गांव में पानी की समस्या आती है और निस्तारण में लापरवाही बरती जाती है संबंधित जिम्मेदार कर्मचारियों, अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। शासन के निर्देशों के अनुसार पेयजल के त्वरित समाधान के संबंध में सभी लोग तत्परता से कार्रवाई करेंगे।

Translate »