
संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क। चुर्क चौकी से महक 500 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े मोबाइल छीन कर दो युवक फरार
कल रात लगभग 9 बजें चुर्क बाजार के एक मोबाइल दुकान पर काम करने वाला फैजान मोहम्मद रोज की तरह अपने घर साइकिल से जा रहा था जैसे ही जय ज्योति इंटर कॉलेज के पास पहुंचा उसी समय किसी का फोन आ गया फैजान मोहम्मदअपने मोबाइल से बात करने लगा ठीक उसी समय पल्सर बाइक से दो युवक द्वारा उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए पीड़ित युवक अंधेरा होने के कारण गाड़ी का नंबर नहीं देख सका
फैजान मोहम्मद ने तुरंत चुर्क चौकी पहुंचकर अपनी आपबीती बताई चुर्क चौकी पुलिस फैजान के साथ चुर्क रावर्ट्सगंज मार्ग पर गस्त किया परन्तु मोबाइल छिनने वाले लोग कहीं भी दिखाई नहीं दिए
आज फिर चुर्क चौकी में फैजान मोहम्मद द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal