जानिये पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय जी से कमर और पीठ दर्द होने पर इन नुस्‍खों को अजमाएं

स्वास्थ्य डेस्क । जानिये पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय जी से कमर और पीठ दर्द होने पर इन नुस्‍खों को अजमाएं

कमर और पीठ दर्द होने पर इन नुस्‍खों को अजमाएं

कमर दर्द :

१ ४०० ग्राम धतूरे के पत्‍तों का रस, १० ग्राम अफीम और ३ ग्राम सेंधा नमक। इन तीनों चीजों को एक साथ मिलाकर गाढ़ा गाढ़ा कर लें। दिन में तीन चार बार इसकी मालिश करने से कमर दर्द में बहुत आराम मिलता है।

२ कमल ककड़ी के चूर्ण को दूध में उबालकर पीने से भयंकर से भयंकर दर्द में भी आराम मिलता है।

३ सोंठ और गोखरू बराबर मात्रा में लेकर उसका क्‍वाथ बनाकर सुबह शाम पीने से कमर दर्द में आराम मिलता है।

४ सोंठ व अरंड मूल का क्‍वाथ बनाकर उसमें पिसी हुई हींग और काला नमक मिलाकर पीने से आराम मिलता है।

५ सौ ग्राम अजवायन का चूर्ण और सौ ग्राम गुड़ एक साथ मिलाकर किसी डिब्‍बे में रख लें और ५ – ५ ग्राम सुबह शाम खाएं। इससे कमर दर्द में आराम मिलता है तथा दर्द भी दूर हो जाता है।

६ पांच ग्राम खजूर को उबालकर उसमें २ ग्राम मेथी का चूर्ण डालकर रोज पीने से कमर दर्द में राहत मिलती है।

पीठ दर्द :-

१ बीस ग्राम तिल, तीन ग्राम सोंठ व चालीस ग्राम गुड़ को एक साथ मिलाकर पीस लें। फिर इसे दूध में मिलाकर दिन में तीन चार बार चाटने से पीठ दर्द ठीक हो जाता है।

२ नीम की कोंपल या नरम पत्तियों को तोड़कर काढ़ा बनाएं। फिर साफ कपड़ा हल्‍के गर्म काढ़े में भिगोकर दर्द वाले स्‍थन को सेंकें। इससे पीठ दर्द में आराम मिलता है।

Translate »