सोनभद्र।यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिवम अग्रवाल ने आज पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया कि हिन्दू पर्व होली पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा केवल एक दिन का अवकाश 29 मार्च को है जबकि सुदूर इलाको में शिक्षण कार्य कर रहे अध्यापक/अध्यापिकाओं को त्यौहार मनाने के लिये अपने-अपने घर जाना होगा,ऐसे में एक दिन का अवकाश और बढ़ाने की कृपा करें।

शिवम अग्रवाल ने बताया कि हिन्दू धर्म की रीति के अनुसार होली पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है जिसमे बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षक जो सुदूर जनपदों में शिक्षण कार्य कर रहे है, वे समस्त शिक्षक अपने अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए घर जाते है। जबकि बेसिक शिक्षा विभाग की अवकाश तालिका के अनुसार होली पर्व में केवल 1 दिन का अवकाश 29 मार्च 2021 को स्वीकृत है। इस एक दिन के अवकाश में कोई भी कर्मचारी अपने घर-परिवार के पास नही जा सकेगा।ऐसे में 30 मार्च 2021 को भी अवकाश घोषित किया जाय।आगे जिलाधिकारी से विनम्र निवेदन किया कि प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षको के लिए 30 मार्च 2021 दिन मंगलवार का अवकाश स्वीकृत करने की कृपा करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal