हिराचक गांव में बोलेरों ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार हुए गंभीर घायल

समर जायसवाल-

दुद्धी -विंढमगंज थाना क्षेत्र के हिराचक गांव में एक तेज रफ्तार बोलेरों ने एक बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो लोग लोग गंभीर घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुद्धी से मजदूरी कर बाइक से अपने गांव फुलवार वापस हो रहे उदय कुमार कनौजिया पुत्र दरोगा व छट्ठू गुप्ता पुत्र जगपत दोनों निवासी फुलवार बोलेरों की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए वही बोलेरों मौके से टक्कर मार फरार हो गया। दोनों बाइक सवार घायलों के एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर भर्ती कराया गया । जहाँ इलाज चल रहा है।

Translate »